Kavya Maran: हाल ही में बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने दुबई में IPL 2024 के लिए नीलामी को आयोजित किया है और यह पहली बार हुआ है जब आईपीएल की नीलामी को देश के बाहर आयोजित की गई हो। इस बार की आईपीएल नीलामी में कई खिलाड़ियों के ऊपर भारी भरकम रुपयों की बारिश हुई तो वहीं कई दिग्गज खिलाड़ी ऐसे भी थे जिन्हें इस नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिला है।
इस बार की नीलामी में SRH और KKR
ने सभी को हैरान करते हुए कई खिलाड़ियों के ऊपर अपना खजाना ही लुटा दिया और SRH की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) के इस फैसले के बाद उन्हें कुछ ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है। दरअसल बात यह है कि, SRH की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) ने आईपीएल की नीलामी में एक ऐसे खिलाड़ी को ज्यादा पैसे देकर अपने स्क्वाड में शामिल किया है जिसने हाल ही में वर्ल्डकप में टीम इंडिया (Team India) को फाइनल हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
पैट कमिंस को Kavya Maran ने किया अपने स्क्वाड में शामिल
Pat Cummins
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) का नाम जैसे ही ऑक्शन टेबल पर आया तो सभी टीमों की आँखों में चमक आ गई और इनके ऊपर बोली लगना शुरू हुई और आखिरी बोली SRH की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) ने 20 करोड़ 50 लाख रुपए की लगाई। 20 करोड़ 50 लाख रुपयों के साथ पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे मंहगे खिलाड़ी बन गए हैं।
जब यह खबर आई कि, SRH की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) ने पैट कमिंस को 20 करोड़ 50 लाख की कीमत में अपने स्क्वाड के साथ जोड़ा है तभी से सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है।
🚨 RECORD 🚨
PAT CUMMINS is the most expensive player in the IPL HISTORY! 💰💰
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) के हाल ही में खेले गए क्रिकेट वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को बुरी तरह से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की है और इसके बाद से ही उन्हें भारतीय समर्थकों के द्वारा सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था। इसके साथ ही जब SRH की मालकिन काव्या मारन ने कमिंस को अपने साथ जोड़ा तो उन्हें भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है कि, उन्होंने टीम इंडिया के दुश्मन को अपने स्क्वाड के साथ जोड़ा है।