Kevin Pietersen's big prediction, told this flop Indian player to be the 'Man of the Tournament' of T20 World Cup 2024

Kevin Pietersen: जैसे- जैसे टी-20 विश्वकप (T20 World Cup) नजदीक आता जा रहा क्रिकेट के जानकार से लेकर पूर्व क्रिकेटर तक अपनी- अपनी भविष्वाणी कर रहे हैं। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने भविष्यवाणी की है कि भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल 2024 टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में शानदार प्रदर्शन करेंगे। साथ ही उन्होंने विजेता टीम के बारे में भी बताया।

पीटरसन ने भारतीय टीम (Team India) के विश्वकप में संभावनों पर भी बात की, पीटरसन के अनुसार वेस्टइंडीज में विश्वकप होने के चलते भारत के पास मौका है, क्योंकि वहां की और भारत क पिचें लगभग एक समान होती है। भारतीय क्रिकेट टीम आखिरी बार 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में कोई भी आईसीसी ट्रॉफी जीती थी। सभी की निगाहें 2024 टी20 वर्ल्ड कप(T20 World Cup)  पर है।

Advertisment
Advertisment

गिल बन सकते हैं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

केविन पीटरसन की बड़ी भविष्यवाणी, इस फ्लॉप भारतीय खिलाड़ी को बताया टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 'मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट' 1

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) को लगता है इस साल होने वाले टी-20 विश्वकप (T20 World Cup)  में शुभमन गिल शानदार प्रदर्शन करेंगे।जब उनसे एक ऐसे खिलाड़ी को चुनने के लिए कहा गया जो टूर्नामेंट में तूफान ला सके तो उन्होंने तुरंत युवा भारतीय बल्लेबाज शुबमन गिल को चुना।

उन्होंने कहा पिछले संस्करण आईपीएल में गिल ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 17 मैचों में तीन शतकों सहित 890 रन बनाए थे। उम्मीद है विश्वकप में भी इसी तरह का प्रदर्शन करेंगे।

भारतीय टीम है प्रबल दावेदार

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ने संकेत दिया है कि विश्व कप में भारत टूर्नामेंट का प्रबल दावेदार होगा, क्योंकि भारतीय परिस्थितियों और कैरेबियाई परिस्थितियों में ज्यादा अंतर नहीं है। पीटरसन ने कहा-

Advertisment
Advertisment

“वास्तव में यहां भारत जैसा ही है। वहां बहुत कम उछाल वाले विकेट होंगे। इसमें कुछ स्पिन लगती है, लेकिन वे खूबसूरत विकेट भी हैं।”

2010 विश्वकप की याद को ताजा किया

2010 टी-20 विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहे इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने 2010 में वेस्टइंडीज में हुए विश्वकप और इंग्लैंड की जीत के बारे में बात करते हुए मीडिया से कहा कि

“कैरेबियन में बारबाडोस की भीड़ के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप जीतना बहुत खास था।”

यह भी पढ़ेंःकार्तिक की पत्नी को फंसाने के बाद अब इस हॉट लड़की पर डोरे डाल रहे मुरली विजय, रात को मिलने तक पहुंची बात