Kissed the forehead, then kissed the cheek, mother became emotional after making Riyan Parag wear orange cap, VIDEO viral

Riyan Parag: आईपीएल 2024 में अब तक के सफ़र मे युवा खिलाड़ियों ने उम्मीद से बढ़कर शानदार प्रदर्शन किया है। बीते दिन मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। राजस्थान के लिए रियान पराग (Riyan Parag) ने शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए मुंबई के विरुद्ध 39 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों और 3 छक्के की मदद से 54 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम की जीत पक्की करने में अपना योगदान दिया।

मैच मे जीत हासिल करने के बाद जब राजस्थान का यह खिलाड़ी होटल पहुंचा तो वहाँ पर उनकी माँ ने अनोखे अंदाज़ मे उनका स्वागत किया। इस खूबसूरत वाकये का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।

Advertisment
Advertisment

माँ ने बेटे को गले लगाया, सोशल मीडिया हुआ गदगद

Kissed the forehead, then kissed the cheek, mother became emotional after making Riyan Parag wear orange cap, VIDEO viral

आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स (RR) का अब तक का सफर शानदार रहा है। बीते मुकाबले में राजस्थान की टीम ने मुंबई इंडियंस (MI) को 6 विकेट से हराया। इस मैच में युवा आक्रामक बल्लेबाज़ रियान पराग (Riyan Parag) मुंबई के गेंदबाज़ों पर जमकर बरसे।

उन्होंने अपनी 54 रनों की अर्धशतकीय पारी में 5 चौके और  जबरदस्त 3 छक्के लगाए। तूफानी पारी से राजस्थान रॉयल्स को विजयी बनाकर जब वह होटल लौटे तो वहां पर उनकी माँ ने उन्हीं अनोखे अंदाज़ में दुलराते हुए चूमा।

इतना ही नहीं उनकी माँ ने उनके (रियान पराग) के बैग से ऑरेंज कैप निकालकर उन्हें पहनाई। लेकिन इस दौरान उनके पिता वहाँ पर नहीं दिखाई दिए। ऐसे में कयास लगाए जा रहें हैं कि उनके पिता अपने बेटे के शानदार प्रदर्शन का घर बैठे ही आनंद ले रहें हैं।

Advertisment
Advertisment

ऑरेंज कैप रियान पराग के सिर का बन चुकी है ताज़

रियान पराग राजस्थान रॉयल्स(RR) के लिए मौजूदा सीजन में तुरुप का इक्का साबित हो रहें हैं। उन्होंने बीते मुकाबले में बेहतर बल्लेबाज़ी करके विराट कोहली से ऑरेंज कैप छीन ली। इस खिलाडी ने अब तक टूर्नामेंट में कुल 3 मैच खेलकर 181 की एवरेज के साथ 181 रन बना लिए हैं।

विराट कोहली के भी 3 मैचों में 181 रन हैं। लेकिन रियान पराग एवरेज के मामले में कोहली से आगे हैं। इस युवा खिलाडी ने मुंबई इंडियंस से पहले दिल्ली के खिलाफ शानदार 84 रन बनाये थे।

यह भी पढ़ें :‘ये मेरे कहना नहीं मान रहे….’ हार्दिक पांड्या के बयान से मचा हडकंप, इन खिलाड़ियों पर डिसिप्लिन में ना रहने के लगाए गंभीर आरोप