KKR changed its captain before IPL 2024, Gambhir handed over the command to this 28 year old player.

IPL 2024 : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन शुरू होने में अभी लगभग 1 महीने का समय बाकि है. ऐसे में सभी आईपीएल फ्रेंचाइज़ी मौजूदा समय में आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है.

इसी बीच कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की टीम मैनेजमेंट में आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन के लिए अपनी टीम की कप्तानी में बड़ा बदलाव किया है. कोलकाता नाईट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आईपीएल 2024 सीजन के लिए अपनी फ्रेंचाइज़ी के कप्तान के तौर पर इस 29 वर्षीय खिलाड़ी को जिम्मेदारी प्रदान की गई है.

Advertisment
Advertisment

साल 2023 में नीतीश राणा थे KKR के कप्तान

IPL 2024

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर ने अपने आईपीएल (IPL) करियर की शुरुआत साल 2015 में दिल्ली के लिए की थी. साल 2021 तक श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में दिल्ली की फ्रेंचाइज़ी का ही प्रतिनिधित्व किया था लेकिन आईपीएल 2022 के सीजन में श्रेयस अय्यर कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की फ्रेंचाइज़ी में शामिल हो गए.

साल 2022 में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की कप्तानी की थी लेकिन आईपीएल 2023 के सीजन से पहले श्रेयस अय्यर बैक की इंजरी से ग्रस्त हो गए थे, जिसके चलते फ्रेंचाइज़ी ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह नितीश राणा (Nitish Rana) को टीम की कप्तानी प्रदान की थी.

श्रेयस अय्यर को मिली KKR की कप्तानी

IPL 2024

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन शुरू होने से पहले ही कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की फ्रेंचाइज़ी ने श्रेयस अय्यर को नीतीश राणा की जगह फ्रेंचाइज़ी का कप्तान चुन लिया है. श्रेयस अय्यर के आईपीएल (IPL) क्रिकेट में कप्तानी के अनुभव की बात करें तो साल 2020 में श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को फाइनल तक का सफ़र तय कराया था.

IPL क्रिकेट में शानदार है श्रेयस अय्यर के आंकड़े

IPL 2024

मौजूदा समय में टीम इंडिया के टेस्ट टीम से बाहर चल रहे 29 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के आईपीएल क्रिकेट के आंकड़ों की बात करें तो श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने इस मेगा टी20 लीग में खेले 101 मुक़ाबलों में 31.55 की औसत और 125.38 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 2776 रन बनाए है.

आईपीएल (IPL) क्रिकेट में खेले 101 मुक़ाबलों में श्रेयस अय्यर ने 19 अर्धशतकीय पारी खेली है. ऐसे में श्रेयस अय्यर चाहेंगे कि आईपीएल क्रिकेट में श्रेयस अय्यर भी कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के लिए शानदार प्रदर्शन करें और उस फ्रेंचाइज़ी को अपनी कप्तानी में तीसरा आईपीएल (IPL) ख़िताब जितवाने में अहम भूमिका निभाए.

यह भी पढ़ें-कप्तानी के वो 3 बड़े रिकॉर्ड जो सिर्फ और सिर्फ हैं एमएस धोनी के हैं नाम, कोहली से लेकर रोहित तक नहीं कर पाए हासिल