kkr-vs-dc-this-slip-player-of-ganguly-defeated-delhi-kept-getting-hit-every-time-still-giving-chance-to-rishabh-pant

KKR vs DC: इडेन गार्डन में कोलकाता और दिल्ली के बीच मैच खेला गया जहाँ ऋषभ पंत की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता ने दिल्ली को 7 विकेट से घर पर धूल चटाई। इस मैच को दिल्ली ने ऋषभ पंत और सौरव गांगुली की ख़राब नीतियों की वजह से गंवाया। खासकर गांगुली एक ऐसे खिलाड़ी को लगातार टीम में मौका देने पर अड़े हुए हैं, जिसकी वजह से टीम को आज हार का सामना करना पड़ा। आइये जानते हैं, कौन है वो पर्ची खिलाड़ी?

इस पर्ची खिलाड़ी के कारण हारी दिल्ली!

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और पूर्व BCCI अध्यक्ष पश्चिम बंगाल से हैं और बंगाल में भी दिल्ली की टीम हारी है। गांगुली इस समय दिल्ली की टीम के मेंटर हैं और कोशिश में लगे हुए हैं कि कैसे भी ये टीम टॉप4 में तो जरूर चली जाए लेकिन फिलहाल कहना मुश्किल है क्योंकि जिस प्रकार से दिल्ली ने आज का मैच गंवाया है, उसने गांगुली की नीतियों पर सवाल उठा दिए हैं।

Advertisment
Advertisment

दरअसल, टीम के मेंटर एक खिलाड़ी को काफी मौका दे रहे हैं जो कई मैचों से फ्लॉप रहा है और आज के मैच में भी वो फ्लॉप ही रहा है। ये कोई और नहीं बल्कि अभिषेक पोरेल हैं, जो खुद बंगाल से हैं और यही कारण है कि कुछ लोगों को लगता है कि गांगुली इस खिलाड़ी को ज्यादा मौके दे रहे हैं।

आज फ्लॉप हुए अभिषेक पोरेल

गौरतलब है कि अभिषेक पोरेल आज के मैच में फ्लॉप साबित हुए। उन्हें नंबर 3 की जिम्मेदारी दी गई थी लेकिन वो इस मौके का फायदा उठाने में कामयाब नहीं हुए। अगर ये खिलाड़ी एक बड़ा स्कोर बनाने में मदद करता तो शायद दिल्ली 200 के पार चली जाती और टीम को जीत मिलती। आज के मैच में पोरेल 15 गेंदों में 2 चौके-1 छक्का की मदद से मात्र 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इतना ही नहीं अब तक खेले गए 11 मैचों में वो 202 रन ही बना सके हैं। ऐसे में गांगुली-पंत क्यों इस खिलाड़ी को मौका दिए जा रहे हैं, ये समझ से परे है।

प्लेऑफ में जा सकती है दिल्ली

आपको बता दें कि दिल्ली की टीम के लिए प्लेऑफ के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं। अभी भी ये टीम प्लेऑफ में जा सकती है। दिल्ली ने अब तक 11 मैचों में 5 जीते हैं और 6 में हार का सामना किया है। 10 अंको के साथ ये टीम छठे स्थान पर हैं। अगर ये टीम बचे हुए सभी मैच अच्छे अंतर से जीतती है, तो प्लेऑफ में जा सकती है।

ये भी पढें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इंग्लैंड की खतरनाक टीम घोषित, बटलर कप्तान, तो रोहित-कोहली के दुश्मनों को मौका

Advertisment
Advertisment