kkr-vs-pbks-gautam-gambhir-stubbornness-became-the-reason-for-kolkata-defeat-these-3-players-including-iyer-were-villains

KKR vs PBKS: इडेन गार्डन में क्या मुकाबला खेला गया? एक तरफ कोलकाता की टीम ने रनों की झड़ी लगाई तो वहीं, दूसरी तरफ पंजाब की तरफ से भी दनादन चौके-छक्कों की बरसात हुई। मुकाबला काफी रोमांचक रहा जहाँ पंजाब किंग्स की टीम को 8 विकेट से जीत मिली। वहीं, कोलकाता की बात करें तो श्रेयस अय्यर समेत 3 खिलाड़ी विलेन साबित हुए, जिसमे से एक गौतम गंभीर का फैसला भी शामिल है। आइये समझते हैं क्या है मामला?

KKR vs PBKS: गौतम गंभीर की जिद्द से हारी कोलकाता!

दरअसल, इस मैच पर गौर करें तो कहीं ना कहीं गौतम गंभीर का एक फैसला कोलकाता की टीम टीम पर भारी पड़ गया। कोलकाता की टीम 261 रन बनाने के बावजूद हारी है। केकेआर ने पहले बैटिंग अच्छी की लेकिन पिच कहीं ना कहीं बल्लेबाजी वाली थी और इसपर और ज्यादा रन बनने चाहिए थे।

Advertisment
Advertisment

गौतम गंभीर पिछले कई मैचों में एक ऐसा फैसला ले रहे हैं, जो समझ से पड़े नजर आए रहा है और वो है रिंकू सिंह और नंबर 6 या 7 पर भेजने का फैसला। अगर आज के मैच में रिंकू अय्यर से ऊपर आते, तो शायद उन्हें समय मिलता और वो कुछ ज्यादा रन बना पाते। रिंकू आज मात्र 5 रन ही बनाए पाएं।

वहीं, इस मैच में 3 ऐसे भी खिलाड़ी रहे, जिन्होंने कोलकाता को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

श्रेयस अय्यर

KKR vs PBKS मैच में हार के पहले विलेन खुद कप्तान श्रेयस अय्यर भी रहे। उन्होंने आज के मैच में फिनिशर की भूमिका निभाने के बारे में सोची तो जरूर लेकिन वो इसमें उतने कामयाब नहीं हो पाए, जितने होने चाहिए थे। अय्यर आज नंबर 5 पर बैटिंग करने आए और 10 गेंदों में 28 रन बनाए, जिसमे 3 छक्के-1 चौका शामिल था। इसके बाद कप्तान रबाडा का शिकार बन बैठे और हवाई फायर के चक्कर में वापस लौट गए।

हर्षित राणा

KKR vs PBKS मैच में हार के दूसरे विलेन हर्षित राणा नजर आते हैं। आज हर्षित ने दूसरी पारी में बल्लेबाजों की मेहनत बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। स्टार्क आज के मैच में चोट की वजह से नही खेले। ऐसे में राणा पर ये जिम्मेदारी थी कि वो पंजाब पर नकेल कसे लेकिन ऐसा करने में वो नाकाम साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 61 रन लुटाए। वो भी 15.20 की इकोनॉमी से।

Advertisment
Advertisment

आंद्रे रसल

KKR vs PBKS मैच में हार के तीसरे विलेन आंद्रे रसल रहे जिनकी गेंदबाजी आज बहुत ही ज्यादा ख़राब रही। रसल रनों का बचाव नहीं कर सके और 18 की इकोनॉमी से रन लुटा दिए। रसल को पिटता देख अय्यर ने उन्हें तीसरा ओवर भी नहीं दिया। उन्होंने 2 ओवर में पूरे 36 रन लुटाए और एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके।

ये भी पढें: ‘टूटा है गंभीर का घमंड…’, इडेन गार्डन में 261 रन बनाकर भी हारी KKR, तो फैंस ने अय्यर की टीम की लगाई वाट, मीम्स बनाकर किया ट्रोल