Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

KKR का अहम तेज गेंदबाज चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर, रिप्लेसमेंट के रूप में दुष्मंथा चमीरा को जोड़ा

KKR's important fast bowler is out of the tournament due to injury, Dushmantha Chameera added as replacement.

Dushmantha Chameera : IPL  के शुरू होने से पहले ही KKR  को झटका लगा है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन (Gus Atkinson)बाहर हो गए हैं। उनके इस सीजन में बाहर होने से KKR ने रिप्लेसमेंट के तौर पर श्रीलंका के स्विंग गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) को अपने साथ जोड़ लिया है। चमीरा इससे पहले 2023 में LSG  की ओर से खेल रहे थे। उन्होंने 42.67 की औसत से नौ विकेट लिए और 8.73 रन प्रति ओवर की दर से रन दिया था।

गौतम गंभीर पूर्व में LSG  के मेंटर रह चुके हैं। अब वह KKR  की टीम के साथ जुड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि KKR में चमीरा को शामिल किए जाने को लेकर गंभीर का बहुत बड़ा रोल है। 2023 में आईपीएल डेब्यू करने वाले चमीरा इससे पहले 2018 में RR और 2021 में RCB  के टीम का हिस्सा थे, लेकिन चमीरा को खेलने का मौका नहीं मिल पाया था।

बिजी शेड्यूल के कारण नाम लिया वापस

KKR का अहम तेज गेंदबाज चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर, रिप्लेसमेंट के रूप में दुष्मंथा चमीरा को जोड़ा 1

गस एटकिंसन (Gus Atkinson) IPL2024 के मिनी निलामी में अपने बेस प्राइस 1 करोड़ पाकर KKR से जुड़े थे, लेकिन वह उन्‍होंने ECB के व्‍यस्‍त शेड्यूल के कारण IPL से नाम वापस ले लिया है। 26 साल के इंग्लिश तेज गेंदबाज एटकिंसन भारत में हुए विश्‍व कप में तीन मैच खेले थे। अभी वह भारत दौरे पर इंग्‍लैंड टीम के साथ हैं, लेकिन अभी तक उन्हें खेलने को मौका नहीं मिल पाया है।

नाम वापस लेने के बाद KKR  की टीम ने 50 लाख के बेस प्राइस पर दुष्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) को अपने साथ जोड़ लिया है। चमीरा 140 से अधिक की गति से लगातार गेंदबाजी करने में माहिर हैं। साथ ही वह स्विंग गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान करने की काबिलियत रखते हैं।

ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे चमीरा

32 वर्षीय तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) IPL 2024 की निलामी में अनसोल्ड रहे थे। चमीरा का बेस प्राइस 50 लाख था। इसके बाद भी कोई खरीददार नहीं मिला था। अब उन्हें फिर से आईपीएल खेलने का मौका मिला है। उन्हें बेस प्राइस पर ही KKR ने खरीद लिया है। चमीरा ने टी20 के 119 मैचों में 118 विकेट लिए हैं, जिसमें चार बार चार विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है। उनका इकॉनमी रेट 7.98 रन प्रति ओवर है।

केकेआर की अपडेटेड पूरी टीम

श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, रहमानुल्लाह गुरबाज़, जेसन रॉय, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान, दुष्मंथा चमीरा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल,  केएस भरत, चेतन सकारिया, मिशेल स्टार्क, अंगकृष रघुवंशी, साकिब हुसैन।

यह भी पढ़ेंःरोहित शर्मा के बाद अब हार्दिक पांड्या से भी नीता अंबानी ने छीनी कप्तानी, अब इस ख़तरनाक खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!