केएल राहुल ने बनाया मन, लखनऊ को धोखा देकर RCB की तरफ से खेलेंगे आईपीएल 2024 1

केएल राहुल (KL Rahul): इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च से हो सकती है। जबकि 19 दिसंबर को दुबई में मिनी ऑक्शन हुआ। जिसमें कई युवा खिलाड़ियों के ऊपर बड़ी बोली लगी। इस बार आईपीएल में हमें कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। बता दें कि, इस बार सबसे बड़ा ट्रेड मुंबई इंडियंस (MI) ने किया और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को अपनी टीम में शामिल किया।

वहीं, अब लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) भी रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) टीम की तरफ से खेल सकते हैं। क्योंकि, राहुल का एक बयान काफी वायरल हो रहा है।

Advertisment
Advertisment

केएल राहुल ने आरसीबी से खेलने की जताई इच्छा

केएल राहुल ने बनाया मन, लखनऊ को धोखा देकर RCB की तरफ से खेलेंगे आईपीएल 2024 2

आईपीएल 2022 में केएल राहुल को लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने अपना कप्तान चुना था और पिछले 2 साल से राहुल एलएसजी टीम की तरफ से ही खेल रहे हैं। लेकिन इस बीच केएल राहुल ने आरसीबी टीम की तरफ से खेलने की इच्छा जताई है। उन्होंने अपने बयान में कहा,

“मैं आरसीबी का प्रतिनिधित्व करने के लिए काफी भाग्यशाली था। जब मैं छोटा था तो उन्होंने मुझे अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया। मैं बेंगलुरु से हूं इसलिए मैंने हमेशा उनके लिए खेलने का सपना देखा। आरसीबी मेरे दिल के बहुत करीब है।”

इस बयान के बाद ऐसा माना जा रहा है कि, केएल राहुल आरसीबी टीम की तरफ से खेल सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2024 में खेल सकते हैं आरसीबी की तरफ से

आईपीएल 2024 का ऑक्शन पूरा हो चूका है। लेकिन अभी भी आईपीएल 2024 के लिए अभी भी ट्रेडिंग विंडो चालू है। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, केएल राहुल को आरसीबी की टीम अभी भी लखनऊ टीम से ट्रेड कर सकती है। बता दें कि, आरसीबी की तरफ से ही केएल राहुल ने साल 2013 में डेब्यू किया था। लेकिन इसके बाद केएल राहुल हैदराबाद टीम की तरफ से खेले थे।

केएल राहुल का आईपीएल करियर

बात करें अगर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के आईपीएल करियर की तो 118 मैचों में उन्होंने 46.78 की औसत से 4163 रन बनाए हैं। जबकि केएल राहुल ने आईपीएल में 134.42 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। बता दें कि, केएल राहुल ने आईपीएल में अबतक 4 शतक और 33 अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं, केएल राहुल पंजाब किंग्स और लखनऊ टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं।

Also Read: साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से 3 दिन पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज चोटिल होकर हुआ बाहर