kl rahul interview lsg vs mi

KL Rahul: केएल राहुल को लखनऊ के जीत से ख़ुशी तो हुई होगी लेकिन इस जीत के कई घंटे पहले जो समाचार उन्हें मिला होगा, उसे भुलाने के लिए ये जीत शायद कम ही पड़ जाए। ये कुछ ऐसा ही है, जैसे आप अपने घर में हैं और ऊपर से छत चोरी हो जाए। ऐसे में होगा, तो यही कि आपके रातों की नींद उड़ जाएगी। केएल राहुल के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। टीम की जीत के बावजूद आज उन्हें शायद ही नींद आए क्योंकि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम से बाहर जो कर दिया गया है। इसकी मायूसी उनके चेहरे पर साफ़ दिखी।

जीत के बावजूद मायूस दिखे KL Rahul

दरअसल लखनऊ में मुंबई के साथ रोमांचक मैच खेले वाली LSG की टीम एक समय पर फंस गई थी और लगा कि मुंबई बाजी मार जाएगी। पिच स्लो थी और टॉस जीतकर केएल राहुल ने पहले गेंदबाजी चुनी। ये फैसला देखकर लगा था कि कहीं मामला बिगड़ तो नहीं जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं। मामला बिगड़ते-बिगड़ते सेट हो गया और लखनऊ की टीम 4 विकेट से जीत गई। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होने के बाद केएल राहुल (KL Rahul) के चेहरे पर मायूसी साफ़ दिखी।

Advertisment
Advertisment

जीत के बाद उन्होंने कहा कि हमारे पास अभी भी बीच में बल्लेबाज थे। पूरन और केपी के रूप में एक अनुभवी बल्लेबाज भी अनुभवी है।

केएल राहुल ने आगे कहा कि विकेट थोड़ा सूखा था। 165-170 ने इसे प्रतिस्पर्धी खेल बना दिया होगा। इस विकेट से सामंजस्य बिठाने में समय लगता है. हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और उन पर दबाव बनाया. जब आप वे दो अंक प्राप्त करते हैं तो हमेशा खुश रहते हैं। हमें टूर्नामेंट के अंत में गति हासिल करने की जरूरत है और गति मदद करती है।

मयंक यादव क्यों गए फील्ड से बाहर?

केएल राहुल (KL Rahul) ने मैच के बाद मयंक यादव को लेकर भी बात की, जो मैच के बीच ही मैदान से बाहर चले गए थे। उन्होंने कहा कि मैंने मयंक से ज्यादा बात नहीं की है. उसके बाजू में कुछ दर्द था. उन्होंने कहा, थोड़ा दुख हो रहा है। इसलिए, मैंने उसे बाहर जाने के लिए कहा। वह हमारे लिए उपयोगी है. हमें उसका ख्याल रखना होगा.’

अंत में केएल राहुल ने कहा कि उन्होंने आज वाइड यॉर्कर और धीमी बंपर गेंदबाजी की जो देखने में अच्छा था। हम उसे खुली छूट दे रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

ये भी पढें: ‘मैं उसका डेब्यू कराऊंगा’, हार के बाद हार्दिक पांड्या ने दिया गुड न्यूज, इस खतरनाक खिलाड़ी को देंगे टीम इंडिया में मौका