KL Rahul

KL Rahul : आज (23 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (CSK VS LSG) के बीच में सीजन का 39वां मुक़ाबला खेला गया. इस मुक़ाबले में कप्तान केएल राहुल ने मुक़ाबले में न सिर्फ टॉस जीता बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) जैसी मजबूत साइड को उनके घरेलू मैदान पर मात दी.

केएल राहुल (KL Rahul) ने मुक़ाबले में मिली जीत के बाद दिए गए अपने बयान में अपनी टीम की खूब तारीफ़ की और मैच विनर मार्कस स्टोइनिस से ज़्यादा इस रूल को मुक़ाबला जितवाने में अधिक श्रेय प्रदान किया. अगर आप भी जानना चाहते है कि केएल राहुल ने मुक़ाबला जीतने के बाद क्या कहा तो आप नीचे दिए गए सेक्शन में पढ़ सकते है.

Advertisment
Advertisment

केएल राहुल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में दिया यह बयान

KL Rahul

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम को उनके होम ग्राउंड में मुक़ाबला हराने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बयान दिया कि

” बहुत खास, खासकर जब टीम में सब उस तरह का गेम खेले. जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो हम खेल में काफी पीछे थे इसलिए इस मुक़ाबले में जीतना काफी स्पेशल था. मुझे लगता है कि उन्होंने वास्तव में अच्छी शुरुआत की और हमें दबाव में डाल दिया। यहां 170-180 का स्कोर बहुत अच्छा होता, लेकिन उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की”

मार्कस स्टोइनिस की तारीफ़ करते दिखे केएल राहुल

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में केएल राहुल ने शतकवीर मार्कस स्टोइनिस की तारीफ़ करते हुए कहा कि

Advertisment
Advertisment

“इस मुक़ाबले में जीत हासिल करने का पूरा श्रेय मार्कस स्टोइनिस को जाता है. वो केवल एक पावर हिटर ही नहीं है बल्कि उन्हें चुतराई से बल्लेबाज़ी करना भी आता है”

स्टोइनिस के नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करने के भेजने के ऊपर बात करते हुए केएल राहुल ने कहा कि

“हमें लगा कि हमें साहसी होने और पावरप्ले का फायदा उठाने की जरूरत है और टॉप 3 में 1 पावर-हिटर की जरूरत है। मैंने महसूस किया है कि पिछले कुछ वर्षों में टी20 क्रिकेट बदल गया है, 170-180 हमेशा इसमें कटौती नहीं करता है. आपको पावरप्ले में और अधिक मेहनत करने की जरूरत है और इम्पैक्ट प्लेयर नियम भी आपको थोड़ी अधिक गहराई देता है”

27 अप्रैल को है RR से मुक़ाबला

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम सीजन में अपना 9वां मुकाबला आईपीएल 2024 की टॉप टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ अपने घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम में खेलेगी. लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) चाहेंगे कि टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सीजन के पहले मुकाबले में मिली हार का बदला पूरा करें और प्वाइंट्स टेबल में टॉप 2 पोजीशन के लिए कंप्लीट करें.

यह भी पढ़े : VIDEO: स्टोइनिस के शतक से जीती LSG, तो ड्रेसिंग रूप आपा खो बैठे केएल राहुल, धोनी से मिले तक नहीं लखनऊ के कप्तान