kl-rahul-may-stepdown-as-lsg-captain-in-ipl-2024-not-retain-by-lucknow-for-ipl-2025

KL Rahul: हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने जो कल नजारा देखा है, उसके बाद से वो इस सदमें से लगता है उबर नहीं पाए हैं। कल ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने क्या कुटाई की। इतनी खतरनाक बैटिंग कि हैदराबाद ने 10 विकेट से जीत दर्ज की। इस शर्मनाक हार के बाद LSG के खेमे में गम का माहौल था। मैच के बाद LSG के मालिक संजीव गोयनका की कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) से बहस होते भी देखी गई थी। फ्रेंचाइजी के मालिक के हाव भाव से ये साफ़ लग रहा था कि वो कप्तान को बुरी तरीके से डांट रहे हैं।

हालांकि, फ्रेंचाइजी के मालिकों को क्या सबके सामने ऐसा करना शोभा देता है? ये खुद में एक प्रश्नवाचक चिन्ह है और सबसे बड़ी बात की केएल राहुल टीम इंडिया के नेशनल खिलाड़ी हैं और उनके साथ इस तरह का बर्ताव करना उचित नहीं है। खैर, इस घटना के बाद कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।

Advertisment
Advertisment

कप्तानी छोड़ेंगे केएल राहुल!

LSG के मालिक संजीव गोयनका की कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के बीच जो बहस हुई है, उसके बाद अब एक खबर सामने आई है। खबर कप्तान राहुल से ही जुड़ी हुई है। कल की हार ने केएल राहुल को इतना झकझोर दिया है कि वो कल के बाद से ही वो बिल्कुल शांत पड़ गए हैं।

इसके पीछे की वजह हम ये मान सकते हैं कि पहले तो SRH के खिलाफ कप्तान के सारे दांव उलटे पड़ गए और इसके बाद मालिक गोयनका के साथ जो बहसबाजी हुई, उसका भी असर कप्तान के ऊपर काफी हुआ है। केएल राहुल (KL Rahul) हो सकता है काफी टेंशन में होंगे और इसी बीच एक जानकरी निकलकर सामने आई है कि इस घटना के बाद कप्तान ने बड़ा फैसला कर लिया है।

खबर है कि राहुल LSG की कप्तानी छोड़ सकते हैं। अब वो कप्तानी इसी सीजन में छोड़ेंगे या अगले सीजन ये कहना मुश्किल है।

Advertisment
Advertisment

KL Rahul को रिलीज करेगी लखनऊ

गौरतलब है कि केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर मार्किट में ये भी खबर चल रही है कि इन्हें IPL 2025 के लिए LSG की फ्रेंचाइजी रिटेन नहीं करने वाली है। LSG राहुल को रिलीज कर देगी। इसके साथ ही कुछ खबरें ये भी हैं कि बचे दो मैचों में ही केएल राहुल कप्तानी छोड़ देंगे।

अगर लखनऊ रिलीज कर रही है तो केएल राहुल या तो मेगा ऑक्शन में उतरेंगे या कोई फ्रेंचाइजी उन्हें पहले ही साइन कर लेगी। केएल राहुल के पास इस समय चेन्नई, बैंगलोर और गुजरात जैसी टीमों में जाने का मौका है क्योंकि 3 टीमों को अगले सीजन विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत पड़ेगी। चेन्नई में धोनी, बैंगलोर में कार्तिक और गुजरात में साहा शायद ही खेलेंगे।

टॉप 4 से बाहर हो सकती है लखनऊ

आपको बता दें कि लखनऊ की टीम इस समय ऐसी स्तिथि में है कि टॉप 4 से बाहर हो सकती है। इस समय ये टीम 12 मैचों में 6 जीत के साथ छठे स्थान पर है। इस टीम के 12 अंक हैं और ये टीम टॉप 4 से बाहर हो सकती है, अगर बचे हुए दो मैचों को बड़े अंतर से नहीं जीता तो।

ये भी पढें: IPL 2024 के बीच अब्दुल समद ने अचानक उठाया हैरान करने वाला कदम, भारत छोड़ अब जापान से खेल रहे इंटरनेशनल