KL Rahul suddenly got great news, became the vice-captain of India for the T20 World Cup

KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही टीम इंडिया (Team India) की टी20 स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन 1 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए अचानक उनकी टीम में एंट्री करा दी गई है और साथ ही उन्हें उपकप्तान भी बना दिया गया है।

इससे उनके सभी फैंस काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर केएल राहुल (KL Rahul) को किस बिनाह पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में चुना गया है।

Advertisment
Advertisment

अचानक चमकी KL Rahul की किस्मत

KL Rahul suddenly got great news, became the vice-captain of India for the T20 World Cup

दरअसल, केएल राहुल (KL Rahul) को साल टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से ही भारत की टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया है और न ही अभी उनके टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने की कोई उम्मीद है। लेकिन अचानक पूर्व भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज और मौजूदा समय के दिग्गज कमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने उन्हें अपनी टीम में जगह दे दिया है और सिर्फ जगह ही नहीं दिया बल्कि उपकप्तान भी बना डाला है, जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया है।

संजय मांजरेकर ने दिया राहुल को अपनी टीम में मौका

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए संजय मांजरेकर ने हाल ही में अपनी 15 सदस्यीय टीम अनाउंस की है, जिसमें उन्होंने केएल राहुल (KL Rahul) को भी शामिल किया है। इससे राहुल के कई फैंस काफी खुश हैं और उन्हें उम्मीद है कि बीसीसीआई (BCCI) भी केएल राहुल (KL Rahul) को मौका देगी। हालांकि ऐसा होगा या नहीं यह देखने वाली बात होगी।

संजय मांजरेकर ने भले ही अपनी टीम ने केएल राहुल (KL Rahul) को मौका दिया है। मगर उनकी टीम में उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli), शिवम दुबे (Shivam Dube) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को नहीं चुना है। यही वजह है कि कई फैंस मांजरेकर का मजाक भी बना रहे हैं। बताते चलें कि आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया का ऐलान इस महीने के अंत तक किया जा सकता है। आईपीएल 2024 में राहुल ने अब तक 8 मैचों में 302 रन बनाए हैं, जोकि वाकई काबिले तारीफ है।

Advertisment
Advertisment

संजय मांजरेकर द्वारा चुनी गई भारतीय टीम

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, क्रुणाल पांड्या, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, हर्षित राणा और मयंक यादव।

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या के लिए काल बना खुद उन्हीं का सगा भाई, टी20 वर्ल्ड कप से छीन ली जगह, अब दुश्मनी में बदलेगा दोनों भाईयों का रिश्ता