Know at a glance with which playing eleven Delhi and Punjab will take the field, Rishabh Pant's return after 15 months

Rishabh Pant : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन की शुरुआत 22 मार्च से चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में होने जा रही है. सीजन का पहला मुक़ाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK VS RCB) के बीच में खेला जाएगा. आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन का दूसरा मुक़ाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS VS DC) के बीच में खेला जाएगा.

यह मुक़ाबला पुंजाब के मुल्लनपुर स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुक़ाबले के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 15 महीनों के बाद क्रिकेट फील्ड पर खेलते हुए नज़र आएंगे. ऐसे में आज हम आपको दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11 के बारे में बताने वाले है जो पंजाब किंग्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए आईपीएल 2024 के सीजन की शुरुआत करते हुए नज़र आ सकते है.

Advertisment
Advertisment

15 महीने बाद क्रिकेट फील्ड पर वापसी करेंगे ऋषभ पंत

Rishabh Pant

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने किसी भी लेवल पर अपना आखिरी मुक़ाबला साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में खेला था. टेस्ट सीरीज में भाग लेने के तुरंत बाद ऋषभ पंत का एक भयंकर कार एक्सीडेंट हुए था. जिसके बाद बीते 15 महीनों से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मैदान पर वापसी करने के लिए रिहैब की प्रक्रिया से गुज़र रहे थे.

नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) ने उन्हें हाल ही में मैच खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया है. जिसके बाद ऐसा कल (23 मार्च) को पंजाब किंग्स के खिलाफ ऋषभ पंत लगभग 15 महीनों के बाद मुल्लनपुर स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे.

IPL 2024 में ऋषभ पंत की कप्तानी में खेलेगी दिल्ली कैपिटल्स

18 मार्च 2024 को दिल्ली कैपिटल्स (DC) की फ्रैंचाइज़ी ने टीम के कप्तान के तौर पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को नियुक्त कर दिया है. इससे पहले साल 2022 के आईपीएल सीजन में भी दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी ऋषभ पंत ही करते हुए नज़र आ रहे थे लेकिन साल 2023 के आईपीएल सीजन में ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में फ्रैंचाइज़ी की कप्तानी डेविड वॉर्नर (David Warner) के हाथों में थी.

Advertisment
Advertisment

डेविड वॉर्नर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन बेहद ही ख़राब था और टीम आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन के प्ले ऑफ़ स्टेज के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी. ऐसे में 1 साल के गैप के बाद ऋषभ पंत एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल (IPL) क्रिकेट में खेलने के साथ-साथ कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे,

इशांत शर्मा होंगे बोलिंग डिपार्टमेंट के लीडर

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के आईपीएल 2024 के टीम स्क्वाड को देखे तो उसमें कई विदेशी दिग्गज तेज गेंदबाज़ो का नाम शामिल है लेकिन टीम कॉम्बिनेशन के चलते आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में वो विदेशी तेज गेंदबाज़ सभी मुक़ाबलों में भाग नहीं ले पाएंगे.

ऐसे में ऋषभ पंत अपनी कप्तानी में इशांत शर्मा (Ishant Sharma) जैसे दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज़ को आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की तेज गेंदबाज़ी डिपार्टमेंट को लीड करने का मौका दे सकते है. उनके साथ-साथ दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज़ी डिपार्टमेंट में खलील अहमद, मुकेश कुमार, झाये रिचर्डसन और एनरिक नॉर्टजे का नाम शामिल है.

पंजाब किंग्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11

पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिच मार्श, स्वास्तिक चिकारा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार और झाये रिचर्डसन

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11

शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरण सिंह, अथर्व तायडे, लिअम लिविंगस्टोन, सिकंदर रज़ा, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, कागिसो रबाडा, विदवथ कवरप्पा और राहुल चाहर

यह भी पढ़े : गंभीर ने KKR से खोज निकाला भारत का अगला बुमराह, प्रैक्टिस मैच में रसेल-रिंकू के चटकाए विकेट, गेंदबाजी से मचाया कोहराम