KKR

KKR : आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन की शुरुआत आज (22 मार्च) से चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK VS RCB) के बीच में चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुक़ाबले में लंबे समय के बाद इंडियन क्रिकेट के दो दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) एक साथ मैदान पर खेलते हुए दिखाई देंगे.

इसी तरह आईपीएल (IPL) के इतिहास में दो बार चैंपियन बनी कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की फ्रैंचाइज़ी का पहला मुक़ाबला 23 मार्च को सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान पर शाम 7:30 बजे से शुरू होगा लेकिन उससे पहले ही कोलकाता नाईट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर ने आईपीएल 2024 के सीजन शुरू होने से पहले इंडियन क्रिकेट को अगला जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ढूंढ कर दे दिया है. कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के लिए प्रैक्टिस मैच में खेलते हुए इस तेज गेंदबाज़ ने आंद्रे रसल और रिंकू सिंह (Rinku Singh) जैसे स्टार बल्लेबाज़ों के विकेट झटकर अपनी गेंदबाज़ी से पूरे कैंप में कोहराम मचा दिया है.

Advertisment
Advertisment

साकिब हुसैन ने KKR के प्रैक्टिस मैच में मचाया कोहराम

KKR

बिहार के गोपालगंज के रहने वाले साकिब हुसैन (Sakib Hussain) को आईपीएल 2024 के सीजन में कोलकाता नाईट राइडर्स की फ्रैंचाइज़ी ने 20 लाख रूपये के बेस प्राइस में अपने टीम स्क्वाड में शामिल किया था.

साकिब हुसैन को आईपीएल 2024 के सीजन में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की फ्रैंचाइज़ी में शामिल करने से पहले पिछले वर्ष फ्रैंचाइज़ी के साथ नेट बॉलर के तौर पर शामिल किया गया था. जिसके बाद उन्हें इस सीजन ऑक्शन में फ्रैंचाइज़ी ने अपने टीम स्क्वाड में शामिल किया. साकिब हुसैन (Sakib Hussain) ने कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की फ्रैंचाइज़ी के लिए सीजन के शुरू होने से पहले हुए प्रैक्टिस मैच में अपनी गेंदबाज़ी का कमाल बिखेरा था.

19 वर्षीय साकिब हुसैन के घरेलू क्रिकेट के आंकड़े है शानदार

बिहार के गोपालगंज से संबंध रखने वाले साकिब हुसैन (Sakib Hussain) का जन्म साल 2004 में हुआ था. साकिब हुसैन की बात करें तो आईपीएल क्रिकेट में वो कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की फ्रैंचाइज़ी में है वहीं घरेलू क्रिकेट में साकिब हुसैन बिहार के लिए खेलते है. साकिब हुसैन (Sakib Hussain) के घरेलू करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक बिहार के लिए मात्र 2 मुक़ाबले खेले है. इन 2 मुक़ाबलों में साकिब हुसैन ने 11.75 की औसत से गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट झटके है.

Advertisment
Advertisment

KKR की टीम में शामिल होने पर साकिब हुसैन ने दिया बड़ा बयान

कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के युवा तेज गेंदबाज़ साकिब हुसैन (Sakib Hussain) के हाल ही में फ्रैंचाइज़ी के द्वारा अपलोड किए गए वीडियो में टीम के साथ जुड़ने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि

“मुझे KKR के साथ जुड़कर काफी अच्छा लग रहा है, मैंने मुंबई में अपने स्लोवर गेंदबाज़ी पर काफी काम किया था. जिसमें टीम के कोच ने मेरी काफी मदद की”

श्रेयस अय्यर, सुनील नरेन जैसे दिग्गज खिलाड़ी के साथ खेलने पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि

“बहुत अच्छा लग रहा है. रसेल और नरेन को मैं टीवी पर खेलते हुए देखता था और आज मैं उनके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर कर रहा हूँ, इससे और ज़्यादा अच्छा क्या ही हो सकता है?”

IPL 2024 में खेलने का भी मिल सकता है मौका

साकिब हुसैन (Sakib Hussain) की बात करें तो उन्होंने अभी हाल ही में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के लिए खेले प्रैक्टिस मैच में अपनी गेंदबाज़ी से टीम के कोच को काफी प्रभावित किया है.

ऐसे में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम मैनेजमेंट साकिब हुसैन को आईपीएल 2024 (IPL 2024) में होने वाले मुक़ाबलों में टीम के अंदर इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर भी शामिल होने का मौका दे सकती है. अगर ऐसा होता है तो यह पहला मौका होगा जब साकिब हुसैन आईपीएल (IPL) जैसी बड़ी टी20 लीग में किसी भी फ्रैंचाइज़ी के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे.

यह भी पढ़े : क्रिकेट जगत में दौड़ी शोक की लहर, पाकिस्तान के दिग्गज कप्तान S. AHMED का हुआ निधन