know-where-the-heroes-of-world-cup-2011-victory-are-now-and-what-they-are-doing

World Cup 2011 :आज ही के दिन यानी की 2 अप्रैल 2011 को भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को हराकर अपना दूसरा वनडे वर्ल्ड कप जीता था. तब टीम इंडिया (Team india) ने वर्ल्ड चैंपियन बनने का दूसरी बार गौरव पूर्व कप्तान महेंद्र धोनी के नेतृत्व में हासिल किया था.

उस दरमियान टीम इंडिया में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और जहीर खान जैसे दिग्गज खिलाडियों के दम पर टीम जीत हासिल करने की ताकत थी. जिसके बलबूते आज तक भारतीय क्रिकेट अपने सुनहरे सफ़र पर लगातार आगे बढ़ रही है.

Advertisment
Advertisment

आज जब वर्ल्ड क्रिकेट में टीम इंडिया की वर्ल्ड कप खिताबी जीत की सालगिरह मनाई जा रही है तो आइये उन खिलाडियों पर भी एक नज़र दौड़ाते हैं जो 2011 की वर्ल्ड कप विनर टीम के सदस्य थे और मौजूदा समय में कहाँ हैं और क्या कर रहें हैं?

 

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)
भारत को तेज़ शुरुआत कराने के लिए जाने जाते थे. इस सलामी बल्लेबाज़ ने साल 2013 में अपना आखिरी मुकाबला खेला था. वहीं, उन्होंने संन्यास का ऐलान 2015 में किया था. बात करें अगर वीरू के मौजूदा प्रोफेशन की तो वे अधिकतर समय क्रिकेट कमेंट्री करते देखे जाते हैं. इसके अतिरिक्त वे सोशल मीडिया पर मुखरता से अपनी बात रखते हैं.

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) एक ऐसे खिलाडी हैं जो अरसे तक टीम इंडिया (Team india)  के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने में कामयाब रहें हैं. इनका इंटरनेशनल क्रिकेट तकरीबन 24 साल लम्बा रहा है. सचिन तेंदुलकर उस टीम का हिस्सा थे.

Advertisment
Advertisment

जब धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने वानखेड़े में श्रीलंका को विश्व कप 2011 में हराया था. उस वर्ल्ड में सचिन ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था. फिलहाल सचिन नवंबर 2013 में पूरी तरह इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. मौजूदा समय में सचिन आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खेमें देखे जाते हैं.

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारतीय क्रिकेट टीम (Team india) के ऐसे प्लेयर हैं जो टीम को संकट से निकालकर जीत दिलाने का माद्दा रखते थे. इस खिलाडी ने टीम इंडिया के लिए 2011 के वन डे वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 91 रनों की शानदार पारी खेली थी.

जिसके दम पर टीम इंडिया ने 28 साल बाद वनडे में ख़िताब जीतकर बाद बादशाहत हासिल की थी. ये क्रिकेट अपनी बेबाकी के लिए जाना जाता है. वर्तमान में गौतम गंभीर आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मेंटोर की भूमिका में नज़र आ रहे हैं.

ये क्रिकेटर राजनीती में भी दिलचस्पी रखता है. ये बीजेपी से लोकसभा सांसद भी हैं लेकिन इस बार उन्होंने लोकसभा का चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है.

सुरेश रैना (Suresh Raina)

सुरेश रैना (Suresh Raina) भी उस टीम का हिंसा थे जिसने 2011 में श्रीलंका को हराकर आईआईसी वनडे वर्ल्ड कप 2011 का टाइटल अपने नाम किया था. मौजूदा समय में ये पूर्व भारतीय खिलाडी निजी लीग्स में खेलता हैं. रैना आईपीएल में कमेंट्री करते भी देखे जाते हैं. इन्होने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था.

विराट कोहली (Virat Kohli)

विराट कोहली(Virat Kohli) भारतीय क्रिकेट का अद्वितीय नाम हैं. इनके नाम पर बड़े से बड़े रिकार्ड्स दर्ज़ हैं. कोहली भी उस स्क्वाड में शामिल थे जब 2011 में सितारों से सजी टीम इंडिया ने श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को परास्त करके विश्व कप की ट्रॉफी जीती थी.

कोहली आईपीएल के 17 वें सीजन में RCB के लिए पारी की शुरुआत करते हुए विपक्षी टीम के गेंदबाज़ों की जमकर खबर ले रहें हैं.

युवराज सिंह (Yuvraj Singh)

टीम इंडिया (Team india) के फॉर्मर आलराउंडर क्रिकेट युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत 2011 के विश्व कप में टीम इंडिया ट्रॉफी उठाने का सौभाग्य हासिल कर पाई थी. तब वे टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर चुने गए थे.

युवी ने साल 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था। फिलहाल युवी मौजूदा समय में ग्लोबल लीग्स में खेलते नज़र आते हैं.

युसूफ पठान (Yusuf Pathan)

युसफ पठान (Yusuf Pathan) अपने समय के धाकड़ आलराउंडर्स में गिने जाते थे. वर्तमान में युसूफ पठान लीजेंड्स लीग के अतिरिक्त कई अन्य लीग्स में देखे जाते हैं. फिलहाल वे पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी की तरफ से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

पीयूष चावला (Piyush Chawla)

पीयूष चावला (Piyush Chawla) टीम इंडिया (Team india) के लिए नीली जर्सी में मैदान पर उतर चुके हैं. ये 2011 की विश्व कप विजेता टीम थे. पीयूष आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के खेमे में शामिल हैं.

आर अश्विन (R Ashwin)

अश्विन (R Ashwin) आईपीएल में अपना दमखम दिखा रहें हैं. ये खिलाडी 2011 के विश्व कप के दौरान टीम इंडिया की स्क्वाड में था. ये प्लेयर अब भी भारत के लिए क्रिकेट खेल रहा है.

जहीर खान ( zaheer khan)

टीम इंडिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान (Zaheer khan)
तकरीबन 7 साल पहले संन्यास ले चुके हैं। मौजूदा आईपीएल में जहीर खान मुंबई इंडियंस (MI) की फ्रेंचाइजी में निदेशक के पद पर हैं.

मुनाफ पटेल (Munaf Patel)

मुनाफ पटेल (Munaf Patel) 2011 के विश्व कप के लिए टीम में थे. लेकिन ये पूर्व क्रिकेटर मेदिलाम्बे अरसे से मीडिया की लाइम लाइट से दूर रहता है. फिहाल मुनाफ 2017 में संन्यास का ऐलान कर चुके हैं.

आशीष नेहरा (Ashish Nehra)

भारत के लिए अपना आखिरी टी 20 साल 2018 में खेलने वाले नेहरा (Ashish Nehra)
आईपीएल में गुजरात() के कोच हैं. इनकी देखरेख में गुजरात की टीम अपने पहले ही संस्करण में खिताबी जीत दर्ज़ करने में सफल रही थी.

श्रीसंत (Sreesanth)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज़ श्रीसंत (Sreesanth) 2011 के वन डे वर्ल्ड कप फाइनल में आखिरी बार भारत के लिए नीली जर्सी में दिखाई दिए थे. इस क्रिकेटर ने 2013 में संन्यास लेने के बाद राजनीती में भी दिलचस्पी दिखाई. इसके अतिरिक्त वे टीवी शोज करते भी देखे गए.

ये भी पढ़ें :चूमा माथा, फिर गाल पर किया KISS, रियान पराग को ऑरेंज कैप पहनाकर भावुक हुई माँ, VIDEO वायरल