World Cup : टीम इंडिया का आज पहला वार्म अप मुक़ाबला इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहाटी में खेला जा रहा है. इस मुक़ाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है लेकिन मुक़ाबला शुरू होने से पहले बारिश हो गई. अभी हाल ही में टीम इंडिया के चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने वर्ल्ड कप के स्क्वाड में परिवर्तन करके रविचंद्रन अश्विन को उनका तीसरा वर्ल्ड कप खेलने का मौका दिया है. टीम इंडिया ने औपचारिक तौर पर वर्ल्ड कप स्क्वाड का तो चयन कर दिया है लेकिन उसके साथ-साथ टीम मैनेजमेंट ने अनौपचारिक तौर पर 4 भारतीय खिलाड़ियों को रिज़र्व के तौर पर रखा है. जिन्हे किसी खिलाड़ी के वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल होने पर स्क्वाड में शामिल किया जाएगा.
इन4 भारतीय खिलाड़ियों को रिज़र्व के तौर पर किया गया है शामिल
वाशिंगटन सुन्दर
एशिया कप के दौरान जब अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे तो टीम मैनेजमेंट ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर सुन्दर को ही टीम के साथ जोड़ा था. ऐसे में अगर वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया का कोई भी स्पिनर चोटिल हो जाता है तो कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ वाशिंगटन सुन्दर (Washington Sundar) को उनकी जगह पर स्क्वाड में शामिल कर सकते है.
प्रसिद्ध कृष्णा
टीम इंडिया ने अपने वर्ल्ड कप स्क्वाड में 4 तेज गेंदबाज़ के रूप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर को शामिल अगर वर्ल्ड कप के दौरान कोई तेज गेंदबाज़ किसी इंजरी का शिकार हो जाता है तो ऐसी स्थिति भारतीय तेज गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) उन्हें स्क्वाड में रिप्लेस करते हुए दिखाई दे सकते है.
तिलक वर्मा
तिलक वर्मा ने अब तक टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में केवल एक ही मुक़ाबला खेला है जिसमें उन्होंने 5 रन की पारी खेली थी. इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट ने तिलक वर्मा को रिज़र्व बैटर के तौर पर शामिल करने का फैसला किया है. अगर वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया का कोई स्टार बैटर चोटिल हो जाता है तो तिलक वर्मा (Tilak Verma) उन्हें वर्ल्ड कप स्क्वाड में रिप्लेस करते हुए नज़र आ सकते है.
संजू सैमसन
अगर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल या ईशान किशन वर्ल्ड कप के दौरान किसी मुक़ाबले में चोटिल हो जाते है और टीम उसके बाद वर्ल्ड कप के आगे खेले जाने वाले मुक़ाबलों के लिए फिट नहीं हो पाते है तो इसी के चलते टीम मैनेजमेंट ने रिज़र्व विकेटकीपर खिलाड़ी के तौर पर संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम के आस-पास रखा है. इसी वजह से संजू को इस समय चीन में हो रहे एशियन गेम्स के लिए चुनी गई टीम इंडिया में भी शामिल नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें-ब्रेकिंग न्यूज़: इस विदेशी को RCB ने बनाया अपना नया हेड कोच, ट्वीट कर किया अधिकारिक ऐलान