Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

जानें टीम इंडिया की जर्सी पहने कौन थे वो 4 नए चेहरे, जिन्हें सीरीज जीत के बाद कप्तान रोहित ने थमा दी ट्रॉफी

Know who were those 4 new faces wearing Team India's jersey, to whom captain Rohit Sharma handed the trophy after the series win.

Rohit Sharma: वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में अब 1 हफ्ते से भी कम का समय बाकी है. ऐसे में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में भाग लेने से पहले अपना आखिरी वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल लिया है. इन 3 वनडे मुक़ाबलों की सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से अपना नाम कर लिया है. कल इस वनडे सीरीज का तीसरा मुक़ाबला राजकोट में खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 66 रनों से मात दी और सीरीज का अंतिम मुक़ाबला अपने नाम किया.

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के बाद जब बीसीसीआई के अधिकारी ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को सीरीज जीतने पर ट्रॉफी दी तो उन्होंने इस ट्रॉफी के साथ सेलिब्रेट करने के लिए टीम इंडिया के जर्सी पहने 4 ऐसे खिलाड़ियों को बुलाया जो इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा भी नहीं थे. जब से यह दृश्य राजकोट के मैदान पर देखने को मिला उसके बाद से ही लोग इन 4  खिलाड़ियों के बारे में जानने को लेकर काफी उत्सुक दिखाई दे रहे है.

इन 4 नए खिलाड़ियों की फोटो हो रही वायरल

Know who were those 4 new faces wearing Team India's jersey, to whom captain Rohit Sharma handed the trophy after the series win.

ऑस्ट्रेलिया और भारत हुए वनडे सीरीज का अंतिम मुक़ाबला सौराष्ट्र के राजकोट में बने स्टेडियम में खेला गया था. इस मुक़ाबले से पहले हुए प्रेस कांफ्रेंस के दौरान टीम इंडिया के कप्तान ने बताया कि इस मुक़ाबले में खेलने के लिए टीम इंडिया के पास केवल 13 ही खिलाड़ी मौजूद है. इसी चीज को देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने सौराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को तीसरे मुक़ाबले से पहले टीम इंडिया के साथ जोड़ा.

यह तीनो खिलाड़ी इस मुक़ाबले के दौरान मुक़ाबला खेल रहे भारतीय खिलाड़ियों को फील्डिंग और बैटिंग करते हुए ड्रिंक्स पहुंचाने का काम कर रहे थे. टीम मैनेजमेंट ने इस मुक़ाबले से पहले सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने वाले धर्मेंद्र सिंह जाडेजा, प्रेरक मांकड़, विश्वराज जाडेजा और हार्विक देसाई को टीम इंडिया के साथ एक्स्ट्रा खिलाड़ियों के तौर पर जोड़ा गया था.

शुभमन और शार्दुल को दिया गया आराम, ईशान को हुआ वायरल

shardul thakur, ishan kishan and shubman gill
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुए 3 वनडे मुक़ाबलों में की सीरीज में से पहले 2 मुक़ाबलों में टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज़ का रोल निभाने वाले शुभमन गिल को टीम मैनेजमेंट ने तीसरे वनडे मुक़ाबले से पहले रिलीज़ कर दिया था. इसी तरह टीम इंडिया के गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए तीसरे वनडे मुक़ाबले से पहले रिलीज़ कर दिया था. वही टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन मुक़ाबले से एक रात पहले बीमार हो गए जिसके चलते ईशान किशन भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए तीसरे वनडे मुक़ाबले के लिए अवेलेबल नहीं थे.

30 सितम्बर को होगा टीम इंडिया का पहला वार्म-अप मुक़ाबला

टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मुक़ाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी. इस मुक़ाबले से पहले टीम इंडिया वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए दो वार्म अप मुक़ाबले भी खेलेगी. टीम इंडिया का पहला वार्म-अप मुक़ाबला 30 सितम्बर को इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहाटी में खेला जाएगा. इस मुक़ाबले से पहले टीम इंडिया के स्पिनर अक्षर पटेल भी स्क्वाड को ज्वाइन कर सकते है.

इसे भी पढ़ें – पाकिस्तानी खिलाड़ियों को एक महीने की सैलरी में मिल रहे मात्र 12 हजार रूपये, पेट पालना भी हुआ मुश्किल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!