Virat Kohli

Virat Kohli : टीम इंडिया (Team India) के वर्ल्ड कप स्क्वाड का चयन आने वाले दिनों में किया जा सकता है लेकिन इसी बीच मीडिया में यह रिपोर्ट्स खूब ट्रेंड हो रही थी कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में विराट कोहली कप्तान रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आएंगे.

बीते कुछ घंटे पहले आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज़ का रोल कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) नहीं बल्कि यह खूंखार बल्लेबाज़ निभाता हुआ नज़र आएगा.

Advertisment
Advertisment

यशस्वी जायसवाल को मिल सकता है रोहित के साथ ओपनिंग करने का मौका

Virat Kohli

टीम इंडिया (Team India) के लिए साल 2023 से इंटरनेशनल क्रिकेट में निरंतर रूप से खेलने वाले यशस्वी जायसवाल का फॉर्म आईपीएल 2024 के सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए कुछ खास नहीं रहा है लेकिन उसके बावजूद सिलेक्शन कमेटी यशस्वी जायसवाल के प्रतिभा को देखकर उन्हें ही वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में खेलने का मौका देना चाहती है. जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में यशस्वी जायसवाल ही सलामी बल्लेबाज़ का रोल निभाते हुए नज़र आ सकते है.

विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप में निभाना पड़ सकता है यह रोल

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) को सिलेक्शन कमेटी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करने का मौका प्रदान कर सकते है. विराट कोहली ने अब खेले सभी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया के लिए नंबर 3 पर ही बल्लेबाज़ी की है. ऐसे में यह लगभग तय ही है कि विराट कोहली (Virat Kohli) को टीम एंकर का रोल निभाने की जिम्मेदारी प्रदान कर सकती है.

टी20 इंटरनेशनल में शानदार है यशस्वी के आंकड़े

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने इंटरनेशनल टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए अब तक 17 मुक़ाबले खेले है. इन 17 मुक़ाबलों में यशस्वी जायसवाल ने 33.46 की औसत और 161.93 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 502 रन बनाए है. इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने टी20 फॉर्मेट में 1 शतक भी लगाया हुआ है. आईपीएल 2024 के सीजन में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का प्रदर्शन काफी औसतन रहा है. यशस्वी जायसवाल ने सीजन में अब तक खेले 7 मुक़ाबलों में 17.29 की मामूली औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 121 रन बनाए है.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : धोनी-रहाणे को CSK करने जा रही रिलीज! इन 7 खिलाड़ियों को भी टीम से बाहर करने का बनाया प्लान