Hardik Pandya
Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya): टीम इंडिया (Team India) इन दिनों बीसीसीआई की मेजबानी में वर्ल्डकप (World Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट में भाग ले रही है और इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वर्ल्डकप में टीम इंडिया लगातार 4 जीतों के साथ पॉइंट्स टेबल में नंबर 2 के पोजीशन पर काबिज है और टीम इंडिया के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह लग रहा है कि, टीम इंडिया ग्रुप स्टेज में अपना सफर टॉप 2 में समाप्त करेगी।

लेकिन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बगैर ऐसा हो पाना बहुत ही मुश्किल है और हार्दिक पांड्या चोट की वजह से पहले ही टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं। हार्दिक पांड्या के बाहर चले जाने की वजह से टीम इंडिया संतुलित नजर नहीं आ रही है।

Advertisment
Advertisment

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जैसे खिलाड़ी का आसानी के साथ रिप्लेसमेंट ढूंढ पाना मैनेजमेंट के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि, वर्ल्डकप में हार्दिक पांड्या की जगह पर उन्हीं के सगे भाई ने दावेदारी ठोंक दी है।

क्रुणाल पांड्या ठोंक रहे हैं वर्ल्डकप स्क्वाड के लिए में अपनी दावेदारी

Krunal Pandya
Krunal Pandya

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया के साथ ट्रैवल नहीं कर रहे हैं और वो न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट के अहम मुकाबले में भी टीम इंडिया के साथ नहीं जुड़ पाएंगे। हालांकि अभी इस बात कि पुष्टि नहीं हुई है कि, वो आगे के मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं।

इसी को ध्यान में रखते हुए मैनेजमेंट ने हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट के बारे में विचार करना शुरू कर दिया है और अब उनके भाई ने भी अपनी दावेदारी पेश कर दी है। जी हाँ हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने खेली जा रही सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया है और उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए यही लग रहा है कि, वो अपने भाई के लिए मुश्किलें पैदा कर रहे हैं।

टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी हैं हार्दिक पांड्या

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन किया है और वो गेंद और बल्ले दोनों के ही साथ टीम इंडिया के लिए उपयोगी साबित हो रहे हैं। इस वर्ल्डकप में भी टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया है।
अगर हार्दिक पांड्या जल्द ही टीम इंडिया में वापस नहीं आते है तो यह टीम इंडिया के लिए बहुत ही बड़ा सेट बैक होगा और इसके साथ ही टीम इंडिया का वर्ल्डकप जीतने का सपना भी टूट जाएगा।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – मोहम्मद रिजवान की उलटी गिनती शुरू, नमाज पढ़ना पड़ा भारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे अपना आखिरी वर्ल्ड कप मैच

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...