Kuldeep stabbed his own friend in the back, by doing this he completely ruined his career.

टीम इंडिया के लेग स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) समय टीम इंडिया के लिए वाइट बॉल क्रिकेट में बेस्ट स्पिनर माने जाते है. अभी हाल ही में खत्म हुए एशिया कप 2023 में भी कुलदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ हुए सुपर 4 मुक़ाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट हासिल किए थे. वही पूरे टूर्नामेंट की बात करे तो कुलदीप यादव ने 9 विकेट हासिल किए.

हाल ही में जब टीम इंडिया (Team India) का सेलेक्शन जब वर्ल्ड कप 2023 के लिए हुआ तो उसमें भी कुलदीप यादव एक मात्र लेग स्पिनर के तौर पर शामिल थे. ऐसे में काफी क्रिकेट फैन्स सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उनके प्रदर्शन पर बयान देते हुए कहते है कि उन्होंने अपने ही दोस्त की पीठ में चाक़ू घोपा है. जिसके चलते उनके मित्र का क्रिकेटिंग करियर ही बर्बाद हो गया है.

युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को मिलता है टीम में मौका

टीम इंडिया के पास मौजूदा समय में लेग स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)का विकल्प मौजूद है लेकिन बीते कुछ समय की बात करे तो कुलदीप ने प्रदर्शन की बदौलत प्लेइंग 11 में अपनी जगह कायम रखी है. जिसके चलते उनके प्रिय मित्र युजवेंद्र चहल को टीम इंडिया के लिए इस साल केवल 2 वनडे मुक़ाबले खेलने का मौका मिला. इन मिले हुए मौको पर चहल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था जिसके चलते उन्हें हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप में भी टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया था.

वर्ल्ड कप टीम में भी नहीं मिला है चहल को मौका

yuzvendra chahal

टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी गई टीम में शामिल नहीं किया गया है. उनकी जगह पर टीम मैनेजमेंट ने स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया है. टीम मैनेजमेंट ने लेग स्पिनर के तौर पर टीम में युजवेंद्र चहल के बेस्ट फ्रेंड कुलदीप यादव को शामिल किया है.

केंट के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे है चहल

जब युजवेंद्र चहल का वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में सिलेक्शन नहीं हुआ ऐसे में इंग्लैंड में जाकर केंट क्रिकेट क्लब के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया. युजवेंद्र चहल ने अपने डेब्यू मुक़ाबले में ही केंट के लिए खेलते हुए अपने विरोधी टीम के बल्लेबाज़ों को अपने स्पिन के जाल मे फसाकर 5 बल्लेबाज़ों को पवैलियन का रास्ता दिखाया.

इसे भी पढ़ें – एशिया कप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान! रोहित की हुई छुट्टी, 29 वर्षीय खिलाड़ी ने किया रिप्लेस