PSL: क्रिकेट की दुनिया में हमें कई बार ऐसा कुछ देखने को मिलता है। जिसे देख हम अपनी आखों पर यकीन नहीं कर पाते हैं। कुछ ऐसा ही हमें पड़ोसी मुल्क में खेले जा रहे पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) में देखने को मिला है। जिसे देखकर आपको की आँखें खुली की खुली रह जाएंगी।
बता दें कि, PSL 2024 में खेले जा रहे मैच नंबर 22 का सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों बल्लेबाज एक रन लेने के चक्कर में एक ही छोर पर पहुंच जाते हैं। जिसके चलते एक बल्लेबाज को आउट होना पड़ता है। ऐसा रन आउट क्रिकेट में हमें बहुत कम ही देखने को मिलता है।
PSL में हुआ बल्लेबाज अजीबोगरीब रन आउट
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) का 22वां मैच रावलपिंडी के मैदान पर कराची किंग्स बनाम क्वेटा ग्लैडियेटर्स (Karachi Kings vs Quetta Gladiators) के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कराची किंग्स के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी क्वेटा ग्लैडियेटर्स टीम के कप्तान रिली रूसो और विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद के बीच तालमेल देखने को नहीं मिला।
जिसके चलते सरफराज अहमद को रन आउट होना पड़ा। दरअसल, 11.2 ओवर की गेंद को सरफराज अहमद ने पॉइंट की दिशा में खेला और 1 रन लेना चाहा। लेकिन रूसो और सरफराज के बीच बिलकुल भी तालमेल नहीं रहा। जिसके चलते दोनों बल्लेबाज एक ही छोर पर जा पहुंच और सरफराज अहमद को रन आउट होना पड़ा।
यहां देखें Video:
Oh-No! 🫣
A terrible mix-up in the middle and Sarfaraz Ahmed has to go ☝️pic.twitter.com/2eGwEK6g9s#HBLPSL9 #QGvKK
— CricWick (@CricWick) March 6, 2024
क्वेटा ग्लैडियेटर्स की पारी 118 रनों पर सिमटी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी क्वेटा ग्लैडियेटर्स टीम की शुरुआत खराब रही और शुरुआती झटके से उभर नहीं पाई। जिसके चलते टीम 19.1 ओवर में ही 118 रनों पर सिमट गई। क्वेटा ग्लैडियेटर्स टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सऊद शकील ने बनाए और इस बल्लेबाज ने 33 रनों की पारी खेली। लेकिन इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका। वहीं, कराची किंग्स की तरफ से हसन अली ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में मात्र 15 रन देकर 4 विकेट झटके।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
कराची किंग्स: शान मसूद (कप्तान), टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), जेम्स विंस, शोएब मलिक, कीरोन पोलार्ड, इरफान खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, मीर हमजा, जाहिद महमूद, ब्लेसिंग मुजरबानी।
क्वेटा ग्लैडियेटर्स: जेसन रॉय, सऊद शकील, ख्वाजा नफे, रिले रोसौव (कप्तान), सरफराज अहमद (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, अकील होसेन, उस्मान तारिक, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद आमिर, अबरार अहमद।