टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला के मैदान में खेल रहे हैं और यह टेस्ट मैच रविचन्द्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के लिए ऐतिहासिक टेस्ट मैच है।
रविचन्द्रन अश्विन अब टीम इंडिया के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 14 वें खिलाड़ी हैं, BCCI की मैनेजमेंट और सभी समर्थको ने इस टेस्ट मैच को खास बनाने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन इस टेस्ट मैच के अवसर पर रविचन्द्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के लिए एक बुरी खबर आई है और टीम के सीनियर खिलाड़ियों ने उनके ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
इस खिलाड़ी ने लगाए रविचंद्रन अश्विन के ऊपर गंभीर आरोप
रविचन्द्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) की गेंदबाजी लाइन अप का नेतृत्व कर रहे हैं और इस टेस्ट मैच को जीतकर वो सीरीज को 4-1 से अपने नाम करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन इसके पहले ही एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने रविचन्द्रन अश्विन के ऊपर आरोपों की बारिश कर दी है और इसके साथ सोशल मीडिया पर भी रविचन्द्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के बारे में अनर्गल चीजें लिखी जा रही थी। हालांकि सोशल मीडिया पर अश्विन के समर्थकों ने ही पूर्व भारतीय खिलाड़ी लक्ष्मण शिवरामकृष्णन को ट्रोल कर दिया।
Tried calling him a few times to wish him for his 100th Test. Just cut off my call. Sent him a message, no reply. Thats the respect we former cricketers get
— Laxman Sivaramakrishnan (@LaxmanSivarama1) March 6, 2024
जानिए क्या था पूरा मामला
जब यह खबर आई कि, टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज ऑफस्पिनर रविचन्द्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) 7 मार्च के दिन धर्मशाला के मैदान में अपने टेस्ट करियर का 100 वां मैच खेलने जा रहे हैं तो सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया। इसी बीच लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने उन्हें फोन के माध्यम से बधाई देने की सोची मगर अश्विन ने निजी व्यस्तता की वजह से उनका फोन काट दिया, जिसके बाद लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुए इस घटनाक्रम को साझा किया है। हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन को अश्विन क्या जवाब देते हैं।
कुछ इस प्रकार है Ravichandran Ashwin का करियर
अगर बात करें टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के क्रिकेट करियर के बारे में तो इन्होंने अपनी टीम के लिए खेले गए 99 मैचों की 187 पारियों में 23.92 की औसत से 507 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं बल्लेबाजी के दौरान अश्विन ने 140 पारियों में 26.47 की औसत से 3309 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 5 शतकीय और 14 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।
इसे भी पढ़ें – IPL में कोहली नहीं, बल्कि इस कप्तान के आगे घुटने टेक देते हैं धोनी, 12 बार CSK को चटा चुका धूल