RCB: आईपीएल 2025 से पहले सभी फ्रेंचाइजी ने कमर कसना शुरु कर दिया है। पिछले दिनों भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रिटेंशन संबंधित नए नियमों का भी ऐलान किया। इसके तहत मेगा ऑक्शन (Mega Auction) से पहले सभी टीमें केवल 5 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर पाएंगी। वहीं बाकी सभी प्लेयर्स को उन्हें रिलीज करना पड़ेगा।
उसी कड़ी में आरसीबी (RCB) ने भी मन बना लिया है कि वह किन 5 क्रिकेटरों को दुबार अपनी टीम में जोड़े हुए रख सकती है। आज इस आर्टिकल में हम उसी की भविष्यवाणी करने जा रहे हैं। आइए विस्तार से जान लेते हैं कि किन खिलाड़ियों के भाग्य खुलने वाले हैं व किन्हें निराशा का सामना करना पड़ सकता है।
विराट कोहली समेत इन्हें रिटेन करेगी RCB
आरसीबी (RCB) इंडियन प्रीमियर लीग की उन गिनी-चुनी फ्रेंचाइजी में से एक है जिन्हें अभी भी अपनी पहली ट्रॉफी की तलाश है। धुरंधर खिलाड़ियों से सजी होने के बावजूद यह टीम हर बार अपने फैंस को निराश ही कर सकती है। जिस टीम के पास विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे खिलाड़ी है जो पहले सीजन से ही इस टीम के साथ है, और फिर भी यह टीम खिताब से महरूम है, तो ये काफी ताज्जुब की बात है।
अगले सीजन में एक बार फिर कोहली अपनी पुरानी टीम के साथ बने रह सकते हैं। उनके अलावा धाकड़ बल्लेबाज रजत पाटीदार, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, विल जैक्स और यश दयाल को यह टीम रिटेन कर सकती है। ये कुछ नाम है जिन्होंने पिछले सीजन में इस फ्रेंचाइजी की ओर से सराहनी प्रदर्शन किया था। ऐसे में बेंगलुरु की टीम दुबारा इनपर भरोसा दिखा सकती है।
ये 20 धुरंधर टीम से किए जाएंगे रिलीज
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) मेगा ऑक्शन से पहले अपने कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को रिलीज करती हुई नजर आ सकती है। इसमें पिछले सीजन में टीम के कप्तान रहे फाफ डुप्लेसि, विस्फोटक बैटर ग्लेन मैक्सवेल, लॉकी फर्ग्युसन, अल्जारी जोसेफ, टॉम करन, अनुज रावत, मयंक डागर, कैमरून ग्रीन, रीस टॉपले, सुय्यश प्रभुदेसाई, विषक विजय कुमार जैसे बड़े नाम शामिल होने की संभावना है।