LSG
LSG

LSG: महज कुछ ही दिनों के बाद आईपीएल की शुरुआत हो जाएगी और सभी टीमें इस वक्त अपने बेहतरीन टीम संतुलन को बनाने की कोशिश कर रही हैं, IPL के अलावा भी ये फ्रेंचाइजी दुनिया भर की फ्रेंचाइजी लीग में इन्वेस्ट की हुई हैं। इन टीमों की कोशिश रहती है कि, अपने सभी खिलाड़ियों को एक ही टीम में रखें ताकि टीम के बीच बान्डिंग बनी रहे।

आईपीएल फ्रेंचाइजी LSG भी आईपीएल के अलावा SA T20 लीग में भी इन्वेस्ट कर रखा है और इस टीम का नाम डरबन सुपर जाइंट्स (DSG) है। DSG में भी मैनेजमेंट ने कई ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया है जो LSG का भी हिस्सा हैं। LSG और DSG दोनों स्क्वाड में खेलने वाले एक खिलाड़ी ने हाल ही में एक मैच में बहुत ही शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया है और इस रिकॉर्ड के बारे में कोई भी खिलाड़ी सोच नहीं सकता है। इसके साथ ही यह खिलाड़ी LSG में 9 करोड़ रुपए से अधिक की कीमत पर शामिल हुआ है और सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि, इसने टीम को चूना लगा दिया।

Advertisment
Advertisment

LSG का यह खिलाड़ी हुआ एक गेंद पर दो मर्तबा आउट

Marcus Stoinis
Marcus Stoinis

इन दिनों दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर पर SA T20 लीग को आयोजित किया जा रहा है और IPL की तरह ही इस टूर्नामेंट का हर एक मुकाबला बेहद ही रोमांच साबित हो रहा है। इस SA T20 लीग के एक मैच के दौरान DSG का एक बल्लेबाज एक गेंद पर दो मर्तबा आउट हो गया और इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर खिलाड़ी का जमकर मजाक उड़ाया जाने लगा।

दरअसल बात यह है कि, LSG की सह टीम के DSG के बल्लेबाज मार्कस स्टॉइनिस (Marcus Stoinis) ने विरोधी गेंदबाज ओली स्टोन की गेंद को पुल करने के चक्कर में अपना बैलेंस खो बैठे और इसके साथ ही गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए स्क्वायर लेग के फील्डर के पास चली गई और वो कैच आउट भी हो गए। इस प्रकार के LSG का बल्लेबाज एक मैच में दो मर्तबा आउट हो गया।

LSG की टीम ने दिए हैं 10 करोड़ रुपए

LSG के धाकड़ ओपनर मार्कस स्टॉइनिश अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं और उनकी इसी आक्रमकता को देखते हुए ही LSG की मैनेजमेंट ने उन्हें 10 करोड़ रुपए की भारी भरकम रकम में अपनी टीम में शामिल किया है। स्टॉइनिस ने बारे में कहा जा रहा है कि, IPL 2024 में ये LSG को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – ‘मैं आ रहा हूँ…’, सूर्यकुमार यादव ने भरी हुंकार, बताया किस दिन करेंगे टीम इंडिया में वापसी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...