Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IND vs SL: जिस खिलाड़ी के दम पर चैंपियन बनने का सपना देख रही थी टीम, वही खिलाड़ी नहीं खेलेगा फाइनल

Asia Cup
Asia Cup

IND vs SL: इन दिनों पूरी दुनिया में एशिया कप (Asia Cup) का खुमार छाया हुआ है, एशिया कप 2023 मे हर एक मुकाबला बहुत ही शानदार हो रहा है। इस एशिया कप में सुपर 4 के मैच पूरे हो चुके हैं और अब इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। एशिया कप के बाद वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) का आयोजन किया जाना है और सभी टीमों ने इस बड़े टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियों को भी तेज कर दिया है।

इस एशिया कप (Asia Cup) के फाइनल से ठीक पहले श्रीलंका की टीम से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर सामने आई है और इस खबर को सुनने के बाद सभी श्रीलंकाई क्रिकेट फैंस मायूस हो गए हैं। दरअसल बात यह है कि, एशिया कप फाइनल से पहले एक श्रीलंकाई खिलाड़ी चोटिल हो गया है।

एशिया कप से बाहर हुए महीश तीक्षणा

Mahish Teekshana & Sahan Arachchige
Mahish Teekshana & Sahan Arachchige

मौजूदा समय में श्रीलंकाई स्पिन डिपार्टमेंट के प्रमुख गेंदबाज महीश तीक्षणा (Mahish Teekshana) चोट की वजह से एशिया कप के फाइनल से बाहर हो गए हैं। महीश तीक्षणा के बाहर निकल जाने से श्रीलंकाई गेंदबाजी आक्रमण पूरी तरह से कमजोर हो गया है और इसके साथ ही अब श्रीलंकाई टीम का फाइनल जीतने का सपना भी अधूरा लग रहा है।

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान महीश तीक्षणा (Mahish Teekshana) चोटिल हो गए थे, चोट के बावजूद भी महीश तीक्षणा ने अपने कोटे के ओवर फेंके और टीम की जीत सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाई। श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने महीश तीक्षणा की चोट पर अपडेट साझा करते हुए कहा कि, “महीश तीक्षणा फाइनल के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, उनकी दाहिनी हैमस्ट्रिंग में गंभीर चोट आई है।”

सहान अराचिगे को किया गया है शामिल

श्रीलंकाई टीम ने सहान अराचिगे (Sahan Arachchige) को महीश तीक्षणा की जगह में स्क्वाड के अंदर शामिल किया गया है। सहान अराचिगे ने अभी तक महज दो ही वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 57 रन निकले थे। ऐसी प्रबल संभावनाएं हैं कि, भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले में सहान अराचिगे को श्रीलंकाई टीम अपनी प्लेइंग 11 का हिस्सा बना सकती है।

टीम इंडिया का भी खिलाड़ी हुआ है चोटिल

अगर एक खिलाड़ी श्रीलंकाई टीम का चोटिल हुआ है तो वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया का भी एक अहम खिलाड़ी एशिया कप फाइनल से पहले चोटिल हो गया है। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) भी बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए अहम मैच में चोटिल हो गए थे।

इसे भी पढ़ें – भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, एशिया कप के साथ वर्ल्ड कप से भी बाहर हुआ स्टार ऑलराउंडर

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!