VIDEO: वाइजैग में बाज की तरह गेंद पर झपटा बेबी मलिंगा, 20 फिट की छलांग लगाकर लपका बेस्ट कैच, तो धोनी रह गए हैरान 1

धोनी (Dhoni): आईपीएल 2024 (IPL 2024) में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) के बीच लीग का 13वां मुकाबला विशाखापत्तनम के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली टीम ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए सलामी बल्लेबाजों ने 93 रन जोड़े।

लेकिन इस मुकाबले में सीएसके (CSK) टीम के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) ने आईपीएल के इतिहास का बेस्ट कैच पकड़कर कराया। पथिराना के शानदार कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और सभी फैंस की कैच की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

बेबी मलिंगा ने लपका अद्भुत कैच

VIDEO: वाइजैग में बाज की तरह गेंद पर झपटा बेबी मलिंगा, 20 फिट की छलांग लगाकर लपका बेस्ट कैच, तो धोनी रह गए हैरान 2

दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) के बीच खेले जा रहे मुकाबले में सीएसके टीम के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) ने डेविड वार्नर (David Warner) का बेहतरीन कैच लपका। पथिराना थर्ड मैन पर फील्डिंग कर रहे थे और गेंद उन्हें दूर चौके के लिए जा रही थी। लेकिन पथिराना ने हवा में छलांग लगाया और गेंद को एक हाथ से पकड़कर वार्नर को आउट किया। पथिराना का शानदार कैच देख टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भी हैरान रह गए बता दें कि, मथीशा पथिराना मलिंगा की तरह गेंदबाजी करते हैं। जिसके चलते उन्हें बेबी मलिंगा भी कहा जाता है।

यहां देखें Video:

डेविड वार्नर ने खेली तूफानी पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स टीम को डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ ने तेज तर्रार शुरुआत दिलाई। डेविड वार्नर ने सीएसके के खिलाफ 35 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 52 रन बनाए। जबकि पृथ्वी शॉ ने भी शानदार पारी खेली और 27 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए। दोनों सलामी बल्लेबाज़ो ने पहले विकेट के लिए 9.3 ओवर में ही 93 रन जोड़ दिए। लेकिन दोनों सलामी बल्लेबाज़ो के आउट होने के बाद अब दिल्ली बैकफुट पर चली गई है।

Advertisment
Advertisment

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्टजे, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद।

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (डब्ल्यू), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, मुस्तफिजुर रहमान

Also Read: मैच हाइलाइट्स: ’15 चौके-12 छक्के’, हैदराबाद के लिए किलर बने मिलर, तो दूसरे हार्दिक ने नाक के नीचे से छीनी जीत, 7 विकेट से जीती गुजरात