दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडेन (Matthew Hayden) ने क्रिकेट से संन्यास के बाद खुद को एक कोच और कॉमेंटेटर के तौर पर स्थापित किया है। हेडेन को जितनी प्रसिद्धि एक खिलाड़ी के तौर मिली थी उतनी ही उन्हें अब एक कॉमेंटेटर के तौर पर मिल रही है। मैथ्यू हेडेन इस वक्त IPL 2024 में कॉमेंट्री कर रहे हैं और उनकी कॉमेंट्री को खूब सराहा भी जा रहा है।
लेकिन कुछ दिनों पहले ही मैथ्यू हेडेन (Matthew Hayden) ने कॉमेंट्री के दौरान कुछ ऐसा बोल दिया जिसके बाद सभी भारतीय समर्थक उनसे काफी नाराज हैं। दरअसल बात यह है कि, मैथ्यू हेडेन ने एक विदेशी खिलाड़ी को विराट कोहली और एमएस धोनी से ऊपर बताया है।
इस खिलाड़ी को Matthew Hayden ने बताया सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडेन ने कुछ दिनों पहले कॉमेंट्री के दौरान विराट कोहली और एमएस धोनी को नीचा दिखाने का काम किया है। उन्होंने एक कैरिबियाई खिलाड़ी को सबसे बड़ा हिटर बता दिया है। मैच के दौरान मैथ्यू हेडेन ने धाकड़ कैरिबियाई बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को सर्वश्रेष्ठ हिटर बताया है और इसके साथ ही इन्होंने पूरन की तारीफ़ों के कसीदे भी पढ़ें हैं। मैथ्यू हेडेन की इस हरकत के बाद भारतीय समर्थक उनसे नाराज नजर आ रहे हैं और उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है।
Australian cricket legend Matthew Hayden lauds Nicholas Pooran for his clean hitting abilities🔥 pic.twitter.com/JkX8e8piL0
— CricTracker (@Cricketracker) April 24, 2024
Matthew Hayden ने की Nicholas Pooran की तारीफ
दिग्गज कंगारू बल्लेबाज मैथ्यू हेडेन ने निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) की तारीफ में कहा कि, अंतिम के ओवरों में इससे खतरनाक कोई भी बल्लेबाज नहीं है। यह खिलाड़ी अकेले ही किसी भी मैच एक नतीजे को बदलने में सक्षम है। निचले क्रम में बल्लेबाजी को दुनिया का सबसे मुश्किल काम माना जाता है लेकिन ये खिलाड़ी निचले क्रम में बल्लेबाजी करने को पसंद करता है और इसी वजह से ये दुनिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाज बन चुके हैं। बीते दिन खेले गए मैच में भी उसने महज 15 गेदें खेली और नतीजे को पूरी तरह से बदल दिया।
कुछ इस प्रकार हैं Nicholas Pooran के आकड़े
अगर बात करें कैरिबियाई बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) के T20 क्रिकेट में आकड़ों की तो इनके आकड़े बहुत ही शानदार हैं और इन्हीं आकड़ों की वजह से ही इन्हें दुनिया का सबसे खतरनाक बलेबाज़ माना जाता है। निकोलस पूरन ने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 323 मैचों की 300 पारियों में 26.92 की औसत और 146.49 के स्ट्राइक रेट से 6784 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 2 शतकीय और 37 अर्धशतकीय पारियाँ निकली हैं।
इसे भी पढ़ें – हरभजन ने चुनी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम, संजू सैमसन को दी जगह, तो हार्दिक-गिल का काटा पत्ता