T20 World Cup
T20 World Cup

टीम इंडिया को जून के महीने में T20 World Cup जैसे बड़े टूर्नामेंट में भाग लेना है और इस मेगा इवेंट के लिए मैनेजमेंट ने अभी से तैयारियों को तेज कर दिया है। कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, मैनेजमेंट ने इसके लिए खिलाड़ियों को भी शॉर्ट लिस्टेड कर लिया है।

T20 World Cup की तारीखें जैसे ही करीब आती दिख रही है वैसे ही सभी क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने भी अपनी टीमों का जिक्र करना शुरू कर दिया है। अब उन्हीं दिग्गजों में नाम शामिल हो गया है पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का।

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा को भज्जी ने बनाया T20 World Cup के लिए कप्तान

हरभजन ने चुनी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम, संजू सैमसन को दी जगह, तो हार्दिक-गिल का काटा पत्ता 1

पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने T20 World Cup केलिए जिस टीम का ऐलान किया है उस टीम की कप्तानी उन्होंने अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंपी है। रोहित शर्मा लंबे समय अंतराल से टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं और एक कप्तान के तौर पर उनका प्रदर्शन बहुत ही बेहतरीन रहा है। बतौर कप्तान रोहित शर्मा के प्रदर्शन को देखने के बाद ही हरभजन सिंह ने T20 World Cup की टीम में इन्हें जगह दी है।

संजू सैमसन को मिली T20 World Cup की टीम में जगह

दिग्गज भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने T20 World Cup के लिए जिस टीम का चुनाव किया है उस टीम में उन्होंने कई बड़े खिलाड़ियों को बाह्यर किया है तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कई ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया है जिनके बारे में कोई चर्चा नहीं है। हरभज सिंह ने T20 World Cup की टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका दिया है। संजू सैमसन (Sanju Samson) पिछले कुछ सालों से लगातार बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं और इसी वजह से भज्जी ने इनका चयन T20 World Cup की अपनी टीम में किया है।

Advertisment
Advertisment

हार्दिक-गिल का कटा पत्ता

पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह ने T20 World Cup के लिए अपनी टीम में हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल को जगह नहीं दी है। हार्दिक पंड्या इस आईपीएल सत्र में बुरी तरह से असफल हो रहे हैं और न ही उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं और न ही वो गेंदबाज के तौर पर अपना इम्पैक्ट छोड़ पा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ शुभमन गिल की बात करें तो उन्होंने आईपीएल में रन तो बनाए हैं लेकिन उनका स्ट्राइक रेट कम है। इन्हीं कारणों की वजह से T20 World Cup के लिए हरभजन सिंह ने इनका चयन नहीं किया है।

T20 World Cup के लिए हरभजन सिंह के द्वारा चुनी गई टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, आवेश खान, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और मयंक यादव। 

इसे भी पढ़ें – आखिरकार हार्दिक की जगह खा ही गए शिवम दुबे, टी20 वर्ल्ड कप के लिए CSK के धुरंधर का नाम हुआ घोषित

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...