Mayank Yadav

Mayank Yadav : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में सबसे तेज रफ़्तार से गेंदबाज़ी करने वाले युवा 21 वर्षीय तेज गेंदबाज़ मयंक यादव का नाम बीते कुछ घंटो से सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रहा है. मयंक यादव ने कल पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मुक़ाबले में 155.8 kmph की रफ़्तार से गेंद फेंकी. जिसके चलते सोशल मीडिया पर क्रिकेट समर्थक उन्हें इंडियन क्रिकेट के अगले सुपरस्टार कहकर भी सम्मानित कर रहे है लेकिन इसी बीच मयंक यादव (Mayank Yadav) ने मुक़ाबले के बाद अपने गेंदबाज़ी के आइडल पर बात की है.

कई क्रिकेट समर्थकों को लगता होगा कि मयंक यादव (Mayank Yadav) के आइडल जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) या मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) होंगे लेकिन नहीं मयंक यादव इस विदेशी तेज गेंदबाज़ को अपना आइडल मानते है.

Advertisment
Advertisment

डेल स्टेन को अपना आइडल मानते है मयंक यादव

Mayank Yadav

21 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज़ मयंक यादव (Mayank Yadav) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मुक़ाबले में अपने आईपीएल क्रिकेट की शुरुआत की है. मयंक यादव ने अपने पहले ही मुक़ाबले में न सिर्फ इस आईपीएल सीजन की सबसे तेज गेंद डाली है बल्कि इस मुक़ाबले में टीम के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन भी किया है. जिसके चलते उन्हें इस मुक़ाबले में मैन ऑफ़ द मैच के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया. मयंक यादव (Mayank Yadav) ने मैच के बाद हुए पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के बाद अपने आइडल के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि

“वो डेल स्टेन को अपना आइडल मानते है”

Advertisment
Advertisment

 

मयंक यादव को जल्द मिल सकता है डेब्यू का मौका

इंडियन क्रिकेट टीम वर्ल्ड क्रिकेट की बेस्ट टीमों में से एक है लेकिन टीम इंडिया (Team India) के पास मौजूदा समय में भी 150 kmph की रफ़्तार से गेंदबाज़ी करने वाले खिलाड़ियों की कमी है. इंडियन क्रिकेट में मौजूदा समय में इस केटेगरी में केवल उमरान मलिक और मयंक यादव का ही नाम शामिल है. मयंक यादव अगर आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में आगे होने वाले कुछ अउ मुक़ाबलों में ऐसा प्रदर्शन कर पाने में कायम रहते है तो मयंक यादव (Mayank Yadav) को जल्द ही टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका भी मिल सकता है.

दिल्ली के रहने वाले है मयंक यादव

21 वर्षीय मयंक यादव (Mayank Yadav) को आईपीएल क्रिकेट में लखनऊ सुपर जायंट्स के पुराने असिस्टेंट कोच विजय दाहिया लेकर आए थे. आईपीएल 2022 और आईपीएल 2023 के सीजन में मयंक यादव को खेलने का मौका नहीं मिला.

मयंक यादव (Mayank Yadav) ने साल 2023 में सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में खेले 4 मुक़ाबलों में 5 विकेट वहीं विजय हज़ारे ट्रॉफी में खेले 5 मुक़ाबलों में 6 विकेट हासिल किए थे. मयंक यादव के द्वारा लिए गए इसी कमाल के प्रदर्शन के चलते लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन में टीम के लिए प्लेइंग 11 में खेलने का मौका दिया.

यह भी पढ़े : जानें क्यों मुंबई इंडियंस का मेंटोर होने के बावजूद सचिन नहीं दे रहे अपने बेटे को प्लेइंग XI में जगह