Mayank Yadav's career ended before it even started, because of this he will never be able to play for Team India again

Mayank Yadav: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में इन दिनों कई युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया (Team India) में एंट्री की दावेदारी पेश कर रहे हैं और उनमें से कइयों को जल्द ही टीम इंडिया में मौका भी मिल जाएगा। लेकिन अपनी तेज रफ़्तार गेंदों से बवाल काट रहे मयंक यादव (Mayank Yadav) का भारत की ओर से खेलने का सपना अधूरा ही रह सकता है।

चूंकि उनका करियर शुरू होने से पहले ही खत्म होता दिख रहा है। आइए जानते हैं कि आखिर किस वजह से मयंक यादव (Mayank Yadav) का टीम इंडिया की ओर से खेल पाना असंभव दिख रहा है।

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया की ओर से नहीं खेल सकेंगे Mayank Yadav!

Mayank Yadav's career ended before it even started, because of this he will never be able to play for Team India again

दरअसल, इसमें कोई दोराय नहीं है कि मयंक यादव (Mayank Yadav) मौजूदा समय में सबसे बेहतरीन युवा तेज गेंदबाज हैं और वह किसी भी टीम की ओर से खेलने की काबिलियत रखते हैं। लेकिन इससे भी शायद ही कोई इनकार करेगा कि उनका करियर इंजरी के चलते ज्यादा लम्बा नहीं चल सकेगा और मौजूदा समय में इंजरी के चलते ही उनका टीम इंडिया के लिए खेल पाना असंभव है।

इंजरी के चलते नहीं खेल सकेंगे मयंक यादव

बता दें कि मयंक यादव (Mayank Yadav) ने आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की ओर से डेब्यू किया है और शुरुआती 3 मैचों में 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। लेकिन अपने तीसरे मुकाबले में ही वह इंजर्ड हो गए थे। उन्हें पेट के निचले हिस्से में काफी ज्यादा दर्द हो रहा था। जिसके चलते वह केवल 1 ओवर ही गेंदबाजी करते दिखाई दिए थे और यह पहली बार नहीं है बल्कि बीते आईपीएल सीजन यानी आईपीएल 2023 में भी वह इंजरी के चलते पूरा सीजन बेंच पर बैठे रह गए थे।

साथ ही घरेलू क्रिकेट में भी उनका ज्यादा समय इंजरी में बीतता है। ऐसे में वह इंजरी के चलते भारतीय टीम में अपनी जगह नहीं फिक्स कर सकेंगे। हाल ही में उनके प्रदर्शन को देख अनुमान लगाया जा रहा था कि भारत को अपना सबसे तेज गेंदबाज मिल गया है। लेकिन दो मैचों बाद ही उनका करियर शुरू होने से पहले ही ख़त्म होने की कगार पर आ खड़ा है और यह बात सभी जानते हैं कि एक इंजरी परोन खिलाड़ी को कोई भी टीम काफी कम समय ही मौके देते ही। ऐसे में देखना होगा कि मयंक यादव (Mayank Yadav) खुद को साबित कर सकेंगे या नहीं।

Advertisment
Advertisment

मयंक का क्रिकेट करियर

21 वर्षीय मयंक यादव (Mayank Yadav) के क्रिकेट करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने 13 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 18 विकेट मिले हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 14 रन देकर 3 विकेट रहा है। वहीं उन्होंने 17 लिस्ट ए मैचों में 34 विकेट चटकाए हैं, जिस बीच उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 47 रन पर 4 विकेट रहा है। इसके अलावा 1 फर्स्ट क्लास मैच में वह 46 रन देकर 2 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ‘मैं कुछ नहीं बता पाउँगा’, GT से मिली करीबी हार के बाद रो पड़े संजू सैमसन, इन खिलाड़ियों को सीधे तौर पर बताया विलेन