'मैं कुछ नहीं बता पाउँगा', GT से मिली करीबी हार के बाद रो पड़े संजू सैमसन, इन खिलाड़ियों को सीधे तौर पर बताया विलेन 1

संजू सैमसन (Sanju Samson): आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 24वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स (RR vs GT) को एक बेहद रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 196 रन बनाने में सफल रही।

जबकि गुजरात ने 197 रनों का पीछा आखिरी गेंद पर करने में सफल रही। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली राजस्थान रॉयल्स को करारी हार के बाद टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) काफी नाराज दिखे और उन्होंने हार के कुछ मुख्य कारण बताएं हैं।

Advertisment
Advertisment

Sanju Samson ने हार के कारण बताए

'मैं कुछ नहीं बता पाउँगा', GT से मिली करीबी हार के बाद रो पड़े संजू सैमसन, इन खिलाड़ियों को सीधे तौर पर बताया विलेन 2

राजस्थान रॉयल्स को मिली करारी हार के बाद टीम के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि, “मुझे लगता है कि खेल की आखिरी गेंद (खेल कहां हारा?) इस वक्त बोलना बहुत मुश्किल है। टूर्नामेंट में सबसे कठिन काम तब होता है जब कोई कप्तान गेम हार जाता है और उसे बताना होता है कि गेम कहां हारा। जब भावनाएँ उतरेंगी तो मैं स्पष्ट रूप से बता पाऊँगा। गुजरात टाइटंस को श्रेय देना होगा। यही इस टूर्नामेंट की खूबसूरती है। सीखना होगा और आगे बढ़ना होगा। जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था तो मैंने सोचा कि 180 के आसपास का स्कोर लड़ने लायक होता।”

उन्होंने आगे कहा कि, “मुझे लगा कि 196 एक विजयी स्कोर था। ओस नहीं होने पर हमारी गेंदबाजी लाइनअप को यह करना चाहिए था। पारी की शुरुआत में कड़ी मेहनत करना आसान नहीं था। जयपुर में 197, ओस के बिना, हम इसे किसी भी दिन जीत सकते हैं।” संजू सैमसन के इस बयान से मालूम होता है कि, उनके हिसाब से सभी गेंदबाज़ों ने खराब गेंदबाजी की है।

राजस्थान रॉयल्स को मिली पहली हार

बता दें कि, आईपीएल 2024 में अब तक राजस्थान रॉयल्स टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था। क्योंकि, टीम अपने पहले 4 मैचों में 4 जीत हासिल कर प्वाइंट्स टेबल पर आठ अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज थी। लेकिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में टीम को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। जिसके चलते राजस्थान को इस सीजन की यह पहली हार मिली है।

Advertisment
Advertisment

आपको बता दें कि, आईपीएल 2023 में भी राजस्थान शुरुआती मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन की थी। लेकिन एक हार के चलते टीम का मोमेंटम खराब हो गया था। जिसके चलते राजस्थान प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी। इसलिए इस हार के चलते संजू सैमसन काफी मायूस दिखे थे।

संजू सैमसन ने बनाए 68 रन

आईपीएल 2024 में संजू सैमसन काफी शानदार फार्म में चल रहे हैं और उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक कप्तानी पारी खेली। गुजरात के खिलाफ संजू सैमसन ने नाबाद 68 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए। जिसके चलते टीम 20 ओवर 196 रन बनाने में सफल रही थी। इसके अलावा रियान पराग ने भी 48 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली।

Also Read: VIDEO: ‘अकड़ तोड़ने में माहिर है अपना किंग’, आवेश खान से विराट कोहली ने लिया पुरानी बेइज्जती का बदला, एक साल पहले की है घटना