Michael Vaughan called this player, not Stokes or Hardik, the best all-rounder of current times.

Michael Vaughan: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है। इस मैच में तीन ऑलराउंडर खिलाड़ी के प्रदर्शन पर सीरीज के रिजल्ट पर इसर पड़ेगा। इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes), भारतीय टीम के दो ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) खेल रहे हैं।

इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने टेस्ट मेंबेस्ट ऑलराउंडर के बारे में बताया है। स्टोक या हार्दिक पंड्या नहीं किसी और ही खिलाड़ी को टेस्ट का बेस्ट ऑलराउंडर कहा है।

Advertisment
Advertisment

माइकल वॉन ने की जडेजा की तारीफ

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan)  ने सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के ऑलराउंडक खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की तारीफ की है। पहले टेस्ट के इंग्लैंड की पहली पारी में जडेजा ने तीन बल्लेबाजों को आउट किया। भारत की ओर से पहली पारी में सर्वाधिक रन भी बनाए। जडेजा ने 87 रनों की पारी खेली। वॉन भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर से काफी प्रभावित थे और उन्होंने कहा कि वह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा-

 “उन्हें इस समय दुनिया का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बनना है”

टेस्ट में जडेजा का प्रदर्शन

माइकल वॉन ने स्टोक्स या हार्दिक को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बताया मौजूदा समय का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर 1

2012 अबतक रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 69 मैचों की 100 पारियों में जडेजा ने 2821 रन बनाए हैं। उऩका सर्वाधिक स्कोर 175 रन का है। जडेजा के बल्ले से तीन शतक औऱ 20 अर्धशतक निकल चुका है। गेंदबाजी की बात  करें तो जडेजा ने  130 पारियों में 280 विकेट लिए हैं। उऩका एवरेज 24.42 का रहा है। 12 बार पांच विकेट हासिल कर चुके हैं। वहीं दो मैचों में 10 विकेट लेने का भी कारनामा जडेजा ने किया है। 42 रन देकर 7 विकेट लेना उऩका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

घरेलू पिचों पर जडेजा का प्रदर्शन

घरेलू पिचों पर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)  ने 41 मैचों की 81 पारियों में 199 विकेट लिए हैं और 55 पारियों में 1679 रन बनाए हैं। घरेलू पिचों पर जडेजा के बल्ले से 2 शतक औऱ 12 अर्ध शतक निकल चुका है। इनका सर्वाधिक स्कोर भी भारतीय पिचों पर ही आया है। वहीं विदेशी पिचों की बात करें तो जडेजा ने 26 मैचों की 41 पारियों में 1133 रन बनाए हैं। घर से बाहर जडेजा के बल्ले से एक शतक और 8 अर्धशतक निकल चुका है। बात गेंदबाजी की करें तो जडेजा ने 45 पारियों में 76 विकेट लिए हैं। दो बार 5 विकेट भी एक लिए हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ेंःसाथ खेलना क्या एक दूसरे को देखना तक पसंद नहीं कर रहे हार्दिक-रोहित, इंस्टा पर एक दूसरे को किया अनफॉलो