Mohammad Amir

Mohammad Amir: पाकिस्तान टीम इस समय सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रही है। दरअसल बीते दिन इस टीम को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में अमेरिका जैसी कमजोर टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली टीम के अभियान की शुरुआत हार के साथ हुई है। हालांकि इस मैच में जमकर ड्रामा देखने को मिला।

कई ऐसी घटनाएं हुई, जिसने प्रशंसकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। वहीं अब जो खबर आ रही है, वो आपके होश उड़ा देगी। दरअसल पाक गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) के ऊपर मैच फिक्सिंग जैसे संगीन आरोप लग रहे हैं। आइए विस्तार से पूरा मसला जानते हैं कि आखिर माजरा क्या है।

Advertisment
Advertisment

Mohammad Amir ने दुबारा की मैच फिक्सिंग!

Mohammad Amir
Mohammad Amir

अमेरिका और पाकिस्तान के बीच खेला गया मैच सुपर ओवर में गया था। इसके तहत अमेरिका पहले बैटिंग करने आई। वहीं पाक टीम की ओर से मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) के हाथों में गेंद सौंपी गई। उन्होंने इस ओवर में 18 रन लुटा दिए। 32 वर्षीय पेसर ने अपने इस ओवर में तीन वाइड फेंके। इनपर वाइड सहित कुल 7 रन बने। इसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस काफी भड़के हुए हैं। कुछ लोगों ने आमिर के ऊपर दुबारा मैच फिक्सिंग करने तक का आरोप लगा दिया।

पहले भी कर चुके हैं ये घिनौना कांड

मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) का नाम क्रिकेट जगत के बदनाम खिलाड़ियों में शूमार है। साल 2010 स्पॉट फिक्सिंग कांड में सलमान बट्ट, मोहम्मद आसिफ के साथ आमिर भी शरीक थे। इसके बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पर आईसीसी (ICC) ने पांच साल का प्रतिबंध लगाया था। बैन खत्म होने के बाद मोहम्मद आमिर ने साल 2015 में दुबारा पेशेवर क्रिकेट में वापसी की थी। साल 2021 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि इसके बाद टी20 विश्व कप 2024 से ठीक पहले उन्होंने संन्यास से वापसी की।

सोशल मीडिया पर फैंस ने सरेआम लगाए आरोप

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: अमेरिका से हारकर भी पाकिस्तान नहीं होगी वर्ल्ड कप से बाहर, इस समीकरण के साथ आसानी से सुपर-8 में पहुचेगी बाबर की टीम