Mohammad kaif harbhajan singh urged selectors to pick this player in T20 World Cup

T20 World Cup: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के चयन को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं। सोशल मीडिया पर फैंस अपने-अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के सेलेक्शन की अपील कर रहे हैं। इसके अलावा तमाम क्रिकेट विशेषज्ञ भी आगामी विश्व कप (T20 World Cup) को लेकर अपनी-अपनी टीम जारी कर रहे हैं। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और मोहम्मद कैफ ने बीसीसीआई से टी20 विश्व कप में एक खास खिलाड़ी को खिलाने की गुजारिश की है। कौन है वो खिलाड़ी आइए विस्तार से जानते हैं।

भज्जी और कैफ ने इस खिलाड़ी को खिलाने की सिफारिश की

Mohammad Kaif Harbhajan Singh
Mohammad Kaif Harbhajan Singh

आईपीएल 2024 में कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। इनमें से कई प्लेयर्स ऐसे हैं, जिनका आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भी टिकट कट सकता है। एक नाम संजू सैमसन का भी है। दरअसल पिछले कुछ समय से विकेटकीपर को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने भी यह दावा किया है कि विश्व कप में चुनी जाने वाले स्क्वॉड में संजू का नाम शामिल होगा। पिछले दिनों पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और मोहम्मद कैफ ने भी उन्हें खिलाने की सिफारिश करते हुए कहा,

Advertisment
Advertisment

हरभजन सिंह: “इनका टिकट काट दीजिए टी20 वर्ल्ड कप के लिए। संजू सैमसन से बेहतरीन बल्लेबाजी किसी ने नहीं की है। जिस परिस्थिति में जैसी मांग होती है, उन्होंन उस तरीके की बल्लेबाजी की है। बहुत जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी की है।”

मोहम्मद कैफ: “मैं भज्जी से बिल्कुल सहमत हूं। ऋषभ पंत पहले नंबर पर हैं और संजू सैमसन दूसरे नंबर पर। आपको विश्व कप खेलने के लिए काफी दूर जाना है। उस लिहाज से आपके पास एक अतिरिक्त विकेटकीपर होना चाहिए। संजू इस सीजन काफी बेहतर और जिम्मेदारी के साथ खेल रहे हैं।”

यहां देखें वीडियो:

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2024 में बल्ले से मचाया है धमाल

संजू सैमसन के लिए आईपीएल 2024 काफी शानदार रहा है। उन्होंने अबतक कुल 9 मुकाबले खेले हैं। इसमें उन्होंने 385 रन बनाए हैं। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 161.09 का रहा है। उन्होंने इस सीजन में 4 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। संजू का इस संस्करण में सर्वोच्च स्कोर 82 का रहा है। अपने इस प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में अपने चयन के लिए दावा ठोका है।

 

यह भी पढ़ें: चयनकर्ताओं से पहले ही सेटिंग कर बैठा ये खिलाड़ी, IPL 2024 में घटिया प्रदर्शन के बावजूद खेलेगा टी20 वर्ल्ड कप