Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में शुमार मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के दौरान काफी शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम निभाई थी और फाइनल में भी उन्होंने ठीक-ठाक गेंदबाजी की। मगर टीम इंडिया (Team India) को ट्रॉफी नहीं जीता सके जिसके बाद अब उन्होंने संन्यास का एलान करने का मन बना लिया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) किस वजह से संन्यास लेने जा रहे हैं।
Mohammed Shami करने जा रहे हैं संन्यास का ऐलान!
वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती मुकाबलों में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया गया था मगर जैसे ही हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोटिल होकर बाहर हुए वैसे ही शमी की किस्मत चमक गई और प्लेइंग 11 में शामिल होने के साथ ही उन्होंने भारतीय टीम की भी किस्मत चमका दी। जहां उन्होंने एक के बाद एक सभी मुकाबलों में घातक गेंदबाजी करते हुए भारत को फाइनल का टिकट दिलवाया। लेकिन फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद उन्होंने संन्यास लेने का मन बना लिया है।
वर्ल्ड कप में मिली हार से टुटा शमी का दिल!
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) वनडे क्रिकेट से संन्यास का एलान करने जा रहे है। जिसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा है कि अब मैं शायद ही आने वाले वर्ल्ड कप तक खुद को खेलने लायक फिट रख सकूंगा। ऐसे में मेरे लगातार खेलने का कोई फायदा नहीं होगा। वहीं अगर मेरी जगह कोई और खिलाड़ी शामिल होगा तो उसे बड़े मैचों का अनुभव मिलेगा। तब जाकर वह 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए तैयार हो सकेगा।
हालांकि उन्होंने अभी तक संन्यास का एलान नहीं किया है और ना ही आधिकारिक तौर पर किसी ऑफिसियल का कोई बयान सामने आया है। मगर एक्सपर्ट्स की मानें तो अब वह शायद ही वनडे क्रिकेट खेलेंगे। ऐसे में उनका संन्यास लेना तय है।
वर्ल्ड कप 2023 में शमी ने ढाया कहर!
वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती मुकाबलों से बाहर होने के बाद भी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने इसमें सबसे ज्यादा विकेट लेकर सबको हैरान कर दिया। इस वर्ल्ड कप शमी के नाम 7 मैचों में 24 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है, जिसमें उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 57 रन देकर 7 विकेट रहा है। इतना ही नहीं मौजूदा वर्ल्ड कप में उन्होंने 3 बार 5 विकेट लेने का भी कारनामा किया था।