mohammed-shami-may-be-out-of-the-semi-final-match-due-to-this-reason

Mohammed Shami: टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में अब तक बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया ने अब तक कुल 8 मुकाबले खेले हैं और सभी मुकाबलों में शानदार तरीके से जीत हासिल की है। इसी के साथ अंक तालिका में टीम इंडिया पहले स्थान पर बनी हुई है। टीम इंडिया अपना आखिरी मुकाबला आज यानी 12 नवंबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेल रही है।

इस मुकाबले के बाद टीम इंडिया 15 तारीख को मुंबई के वानखेड़े में न्यूजीलैंड के सामने सेमी फाइनल मुकाबले में उतरेगी।  कप्तान रोहित शर्मा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सेमी फाइनल की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकते हैं। क्या है इसके पीछे वजह आइए जानते हैं।

Advertisment
Advertisment

एक्स्ट्रा बैटर के चलते Mohammed Shami हो सकते हैं बाहर

Mohammed Shami out of Netherlands match, Shardul Thakur going to replace

वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को खेला जाना है।  मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा।  इस सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी।  सेमीफाइनल मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा शानदार फार्म में चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को प्लेइंग इलेवन से बाहर रख सकते हैं।  इसके पीछे कारण हो सकता है टीम में एक एक्स्ट्रा बल्लेबाजी का विकल्प।

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टीम की गेंदबाजी तो मजबूत करते हैं लेकिन इसके साथ टीम इंडिया की बल्लेबाजी थोड़ी सी हल्की हो जाती है। बड़े मुकाबलों में अक्सर देखा जाता है कि मुकाबले अंत तक जाते हैं ऐसे में निचले क्रम के बल्लेबाज काफी सहयोगी साबित होते हैं। इसी को देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा मोहम्मद शमी की जगह किसी ऑलराउंडर को टीम में जगह दे सकते हैं।

शार्दुल ठाकुर को मिल सकता है मौका

वर्ल्ड कप 2023 के सेमी फाइनल मुकाबले में अगर एक्स्ट्रा बल्लेबाज खिलाने के लिए मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाता है तो फिर टीम में ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है।  शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया को आठवें नंबर पर बल्लेबाजी का विकल्प दे सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

ICC के बड़े टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों में अक्सर देखा गया है कि टीमें लड़खड़ा जाती हैं अगर कहीं भारतीय बल्लेबाजी 2019 के वर्ल्ड कप सेमी फाइनल की तरह लड़खड़ाई तो टीम के पास आठवें नंबर पर शार्दुल ठाकुर का विकल्प मौजूद होगा।

Also Read: वर्ल्ड कप के बीच संजू सैमसन की टीम इंडिया में हुई वापसी, एक बार फिर से लगाएंगे भारत के लिए चौके-छक्के

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.