Mohammed Shami stayed away from cricket not for one or two but for so many months, also out of T20 World Cup 2024

Mohammed Shami: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अपनी गेंदबाजी से भारतीय टीम को फाइनल का टिकट दिलवाने वाले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इन दिनों इंजरी की वजह से बाहर चल रहे हैं और वह काफी लम्बे समय के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। हालांकि इस समय उन्होंने अपनी चोट की सर्जरी करा ली है।

लेकिन फिर भी वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) मिस करने वाले हैं। आइए जानते हैं कि आखिर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) कितने महीनों के लिए क्रिकेट से दूर रहने वाले हैं।

Advertisment
Advertisment

इंजरी की वजह से टीम से बाहर हुए Mohammed Shami

Mohammed Shami stayed away from cricket not for one or two but for so many months, also out of T20 World Cup 2024

दरअसल, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को वर्ल्ड कप 2023 के दौरान ही पैरों में इंजरी थी। लेकिन उस दौरान उन्होंने टीम इंडिया को जिताने के लिए इंजरी की परवाह ना करते हुए लगातार गेंदबाजी की और भारत को फाइनल तक भी पहुंचाया। मगर उसके बाद से ही उनकी चोट काफी ज्यादा गंभीर हो गई है। जिस वजह से वह टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में अपने एड़ी की सर्जरी कराई है, जोकि सफल भी रही है। हालांकि इससे उभरने में उन्हें करीब 4-5 महीने का समय लग सकता है।

4-5 महीने तक क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे शमी

बता दें कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को काफी समय से एड़ियों में इंजरी थी लेकिन फिर भी वह लगातार खेल रहे थे। मगर अब उन्हें इसकी सर्जरी करानी पड़ी है। इसी सोमवार उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट के जरिए एक पोस्ट साझा करते हुए बताया था कि उनकी सर्जरी सफल रही है और उन्हें वापसी करने में समय लग सकता है।

कई सीनियर डॉक्टर्स का मानना है कि उन्हें मैदान पर पहले की तरह खेल पाने में करीब 4-5 महीने तक का समय लग सकता है। ऐसे में वह आईपीएल 2024 (IPL 2024) के साथ ही साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 भी मिस करने वाले हैं, जिसकी शुरुआत 1 जून से होने जा रही है।

Advertisment
Advertisment

शमी का क्रिकेट करियर

वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा 24 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अब तक भारत के लिए कुल 448 विकेट चटकाए हैं। शमी ने 64 टेस्ट की 122 पारियों में 229 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है, जिसमें उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 56 रन देकर 6 विकेट रहा है।

इसके साथ ही 101 वनडे मैचों में उन्होंने कुल 195 विकेट चटकाए हैं। इस बीच उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 57 रन देकर 7 विकेट रहा है, जोकि उन्होंने इसी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ लिया था। टेस्ट और वनडे के अलावा 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम 24 विकेट दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: कोहली कप्तान, 6 शतक जड़ने वाला उपकप्तान, तो अर्जुन समेत 3 का डेब्यू, साल 2026 में जापान दौरे पर जाएंगे ये 15 भारतीय खिलाड़ी