mohammed siraj become number 1 in odi rankings

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को आईसीसी की तरफ से बड़ा सरप्राइज मिला है। उन्हें एशिया कप के फ़ाइनल में शानदार प्रदर्शन करने का इनाम मिला है। सिराज को आईसीसी ने एशिया कप के फ़ाइनल में शानदार प्रदर्शन करने का बेहतरीन इनाम दिया है। ये तेज गेंदबाज दिग्गजों को पछाड़कर वनडे क्रिकेट का बादशाह बन गया है। बता दें कि एशिया कप के फ़ाइनल में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने घातक गेंदबाजी कर श्रीलंका की कमर तोड़ दी थी।

नंबर 1 बने मोहम्मद सिराज

बुधवार को आईसीसी की तरफ से ताजा वनडे रैंकिंग जारी की गई। इस रैंकिंग में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को जबरदस्त फायदा हुआ है। सिराज वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने एशिया कप के फ़ाइनल में तूफानी गेंदबाजी की थी और श्रीलंका को 50 रन पर ऑल आउट करने में अहम भूमिका निभाई थी। सिराज ने फ़ाइनल मैच में कुल 6 विकेट चटकाए थे। ये खिलाड़ी अब 664 रेटिंग के साथ वनडे के नंबर 1 गेंदबाज बन चुके हैं। बता दें कि पूरे टूर्नामेंट में सिराज ने 12.2 की औसत से 10 विकेट चटकाए थे।

Advertisment
Advertisment

कुलदीप यादव को हुआ नुकसान

गौरतलब है कि आईसीसी की वनडे रैंकिंग में कुलदीप यादव को भारी नुकसान हुआ है। एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी उनकी रैंकिंग में गिरावट देखने को मिली है। इस समय कुलदीप को तीन स्थान का नुकसान हुआ है। उनकी रेटिंग 638 है। वहीं, टॉप 10 में शाहीन अफरीदी हैं। अफरीदी 632 रेटिंग के साथ 10 वें स्थान पर हैं। वहीं, नंबर 2 678 रेटिंग के साथ जोश हेज़लवुड हैं। नंबर तीन पर 677 रेटिंग के साथ ट्रेंट बोल्ट हैं। नंबर 4 पर मुजीब उर रहमान हैं जबकि नंबर 5 पर राशिद खान हैं।

यहाँ देखें अपडेट रैंकिंग

icc odi updated rainking
credit: ICC

ये भी पढें: वर्ल्ड कप से पहले बाबर आजम को सताने लगा कप्तानी जाने का डर, इस खिलाड़ी ने साजिश रच कर दिया खेल