this young dynamic batter will become the new captain of Team India in all three formats

Team India: भारतीय टीम में आने के लिए अब आईपीएल एक अच्छा मंच बन गया है। हर साल न जाने कितने युवा क्रिकेटर इस लीग में शानदार प्रदर्शन के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अवसर पाते हैं। टीम इंडिया (Team India) को भी इससे काफी मदद मिली है। ये प्लेयर्स खुद को साबित करने के साथ-साथ देश का भी नाम रौशन करके दिखाते हैं। उसी कड़ी में आईपीएल 2024 में भी ऐसे ही एक खिलाड़ी ने अपनी कप्तानी से सबको काफी प्रभावित किया है। वह जल्द ही भारत के तीनों फॉर्मैट का कप्तान बनेगा।

ये युवा तीनों फॉर्मैट में करेगा Team India की कप्तानी

Team India
Team India

आईपीएल 2024 में कुछ खिलाड़ियों को पहली बार उनकी फ्रेंचाइजी ने कप्तान बनाया गया। मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या, सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस, गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल और चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में टीम की कमान सौंपी। इसमें ऋतुराज ने अपने नेतृत्व कौशल से सबको काफी प्रभावित किया। उन्हें भविष्य के टीम इंडिया (Team India) के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। ऐसे में आने वाले समय में टीम मैनेजमेंट इस युवा बल्लेबाज को तीनों फॉर्मैट की कमान सौंप सकता है।

Advertisment
Advertisment

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए किया है कमाल

ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन काफी कमाल का प्रदर्शन किया है। सीजन शुरु होने से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने इस टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। उसके बाद इस युवा खिलाड़ी को टीम की बड़ी जिम्मेदारी मिली थी। सोशल मीडिया पर लोग ऐसा कह रहे थे कि शायद वह इस उम्र में अच्छे कप्तान साबित नहीं होंगे। ऋतुराज ने उन सब बातों को गलत साबित कर दिया। अंक तालिका में सीएसके फिलहाल पांचवें पायदान पर है। उनके 10 मैचों में 5 जीत और 5 हार सहित 10 अंक हैं। प्लेऑफ में पहुंचने की उनकी काफी संभावनाए हैं।

Team India का नाम किया है रौशन

पिछले साल टीम इंडिया (Team India) एशियन गेम्स खेलने के लिए चीन गई हुई थी। टीम मैनेजमेंट ने ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को कप्तानी का दायित्व सौंपा था। यह युवा खिलाड़ी उनकी उम्मीदों पर खड़े उतरने में सफल रहे थे। भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को हराकर एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। उस लिहाज से ऋतुराज को आने वाले समय में भारत के तीनों फॉर्मैट का कप्तान बनाया जा सकता है।

 

यह भी पढ़ें: ऋतुराज कप्तान, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए नई-नवेली टीम इंडिया का ऐलान! पराग और सुदर्शन को भी मौका

Advertisment
Advertisment