Mohammed Siraj left out of T20 World Cup 2024, this stormy bowler became a disaster, lost his place at the last moment

Mohammed Siraj: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) बीते कई आईसीसी टूर्नामेंट्स में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा रह चुके हैं। लेकिन 1 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में उनका खेलना मुश्किल लग रहा है।

खबरों की मानें तो बीसीसीआई (BCCI) ने अंतिम मौके पर उनकी जगह किसी अन्य गेंदबाज को खिलाने का मन बना लिया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की जगह बीसीसीआई किस खिलाड़ी को मौका दे सकती है।

Advertisment
Advertisment

Mohammed Siraj का टी20 वर्ल्ड कप खेलना हुआ मुश्किल

Mohammed Siraj left out of T20 World Cup 2024, this stormy bowler became a disaster, lost his place at the last moment

बता दें कि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) हाल ही में हुए एशिया कप और एकदिवसीय वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे। इस दौरान उन्होंने कई मौकों पर मैच विनिंग प्रदर्शन किया था। लेकिन 1 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में उनका खेलना मुश्किल हो गया है। खबरों के अनुसार आईपीएल 2024 (IPL 2024) में फ्लॉप होने की वजह से बोर्ड ने उन्हें टीम में नहीं चुनने का मन बनाया है और उनकी जगह टी नटराजन (T. Natarajan) खेलते दिखाई दे सकते हैं।

टी नटराजन को मिल सकता है मौका

खबरों में मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम से ड्राप करने का मन बना लिया है और उनकी जगह टी नटराजन को मौका मिलने वाला है। जोकि आईपीएल 2024 में इस समय आग लगा रहे हैं।

हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसको लेकर कोई ऐलान नहीं किए जाने की वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता। मगर खबरों की मानें तो बोर्ड ने अपना फैसला कर लिया है और आज (30 अप्रैल) शाम तक टीम का ऐलान कर देगी।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2024 में मोहम्मद सिराज और टीनटराजन का प्रदर्शन

मालूम हो कि आईपीएल 2024 में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अब तक 9 मैचों में 9.50 की इकोनॉमी से रन देकर सिर्फ 6 विकेट लिया है। जबकि टी नटराजन 7 मैच में 13 विकेट लिए हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि आखिर बीसीसीआई किन-किन खिलाड़ियों को टीम में मौका देगी। बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के मुख्य पेसर के तौर पर जसप्रीत बुमराह खेलते दिखाई दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 के बाद पाई-पाई को मोहताज होगा ये क्रिकेटर, इस सीजन किया बेकार प्रदर्शन, अब अगले साल नहीं मिलेगा कोई खरीददार