Rohit Sharma most single score in IPL

Rohit Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (MI) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस सीजन में अब तक 9 मैचों में एक शतकीय पारी की बदौलत 311 रन बनाए हैं। इस सीजन में रोहित का स्ट्राइक भी काफी शानदार रहा है और टूर्नामेंट में उनका ओवरऑल स्ट्राइक रेट 160 से ऊपर का है। हालांकि, इस सीजन में रोहित शर्मा के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जिसे जानकर रोहित शर्मा का भी मुंह शर्म से लाल हो जाएगा।

आईपीएल में Rohit Sharma के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भले ही आईपीएल सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर हों और भले ही वें अपनी कप्तानी में पांच आईपीएल ट्रॉफी जीता चुके हैं लेकिन उनके नाम एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है, जिसके कारण रोहित शर्मा और उनके फैंस को भी शर्म आ जाएगी। दरअसल, आईपीएल में रोहित शर्मा के नाम सबसे ज्यादा ईकाई (Single Digit) के स्कोर पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित शर्मा 252 आईपीएल मैचों में अब तक 75 बार सिंगल डिजिट के स्कोर पर अपना विकेट गंवा चुके हैं।

Advertisment
Advertisment

Virat Kohli और दिनेश कार्तिक भी लिस्ट में

Virat Kohli, Rohit Sharma, Dinesh Karthik

सिंगल डिजिट के स्कोर पर आउट होने के मामले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलुरु (RCB) के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) दूसरे नंबर पर हैं। दिनेश कार्तिक ने ब तक कुल 251 आईपीएल मैचों में हिस्सा लिया है। 251 मैचों में कार्तिक 71 बार सिंगल डिजिट के स्कोर पर पवेलियन लौट चुके हैं। वहीं, आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 246 मैचों में 57 बार सिंगल डिजिट के स्कोर पर पवेलियन लौट चुके हैं।

T20 World Cup की तैयारी में रोहित, कोहली और दिनेश कार्तिक

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इस समय टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की तैयारियों में लगे हुए हैं। इस समय तीनों ही खिलाड़ी में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया के फैंस को तीनों खिलाड़ियों को विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहे होंगे। हालांकि, दिनेश कार्तिक को विश्व कप के लिए कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा रहा है और विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में संजू सैमसन, ऋषभ पंत और केएल राहुल से कड़ी चुनौती मिल रही है।

यह भी पढ़ें: 10-15 रूपये लायक भी नहीं थे ये 3 खिलाड़ी, लेकिन IPL मालिकों के डकार गए 20-25 करोड़, पूरे सीजन रहे सिर्फ फ्लॉप

Advertisment
Advertisment