IPL 2024 के बीच सुरेश रैना के घर पसरा मातम, एक्सीडेंट में 2 लोगों की मौत, सदमे में क्रिकेटर 1

सुरेश रैना (Suresh Raina): भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) अभी आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कमेंट्री कर रहे हैं। रैना आईपीएल के कई बड़े रिकार्ड्स बना चुकें हैं। जिसे तोड़ पाना काफी मुश्किल माना जाता है। रैना ने आईपीएल 2021 में आखिरी बार मुकाबला खेला था।

उसके बाद उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी। हालांकि, अभी भी सुरेश रैना कई टी20 लीग में खेलते हुए दिखते हैं। जबकि इस बीच आईपीएल 2024 के दौरान ही सुरेश रैना को काफी गहरा सदमा लगा है। क्योंकि, उनके करीबी रिश्तेदारों की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई है।

Advertisment
Advertisment

रैना को पंहुचा गहरा सदमा

IPL 2024 के बीच सुरेश रैना के घर पसरा मातम, एक्सीडेंट में 2 लोगों की मौत, सदमे में क्रिकेटर 2

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना अभी आईपीएल 2024 में कमेंट्री करने में व्यस्त थे। लेकिन इस बीच सुरेश रैना के मामा के बेटे का एक्सीडेंट हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में हो गया। जहां उनकी मौत हो गई। रैना के मामा के बेटे के अलावा कार एक्सीडेंट में एक और आदमी की मौत हुई है।

हालांकि, आरोपी अभी फरार है और उसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। लेकिन कुछ समय बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि, इस खबर से स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना को बड़ा गहरा सदमा लगा होगा।

धर्मशाला में खेला जाना है चेन्नई का मुकाबला

बता दें कि, आईपीएल 2024 का 53वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है। आईपीएल 2024 में पहली बार धर्मशाला के मैदान पर मुकाबला खेला जाना है। यह मुकाबला पंजाब और चेन्नई के बीच 5 मई को खेला जाएगा।

Advertisment
Advertisment

ऐसा इस लिए हुआ है कि, पंजाब किंग्स ने अपने सभी होम मैच मुल्लांपुर के मैदान पर खेली। जिसके चलते धर्मशाला के मैदान पर पंजाब किंग्स पहली बार मुकाबला खेलने जा रही है। जबकि सुरेश रैना के मामा के बेटे का एक्सीडेंट भी धर्मशाला में ही हुआ है।

चेन्नई के रह चुकें हैं दिग्गज खिलाड़ी

बता दें कि, आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स को सफल बनाने में सुरेश रैना का भी काफी बड़ा योगदान रहा है। क्योंकि, रैना ने सीएसके टीम की तरफ से 12 साल तक क्रिकेट खेला और टीम को कई बार चैंपियन बनाने में हमेशा उन्होंने योगदान दिया है। रैना ने आईपीएल में कुल 205 मैच खेलें। जिसमें उन्होंने 32 की औसत और 136 की स्ट्राइक रेट से 5528 रन बनाए। रैना के नाम आईपीएल में 1 शतक और 39 अर्धशतक हैं। जबकि रैना ने 69 पारियों में 25 विकेट भी झटके थे।

Also Read: KKR में 3 तो मुंबई इंडियंस में 4 बड़े बदलाव, IPL के सबसे बड़े मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन तैयार