MS Dhoni
MS Dhoni

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज कप्तान और सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में से एक एमएस धोनी (MS Dhoni) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। धोनी ने अपनी कप्तानी करियर में टीम इंडिया के लिए कई ट्रॉफी जीती हैं और इसके साथ ही इनके कप्तानी कार्यकाल के दौरान टीम इंडिया अपने शिखर पर मौजूद थी।

एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपनी कप्तानी में सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों के बीच रिश्ते को कायम रखा था और इसी वजह से टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। हाल ही में एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है और उस इंसान के बारे में पता चला है जिसने धोनी को कप्तानी के लिए प्रेरित किया था।

Advertisment
Advertisment

धोनी की सफलता के पीछे है इस शख्स का हाथ

MS Dhoni

BCCI की मैनेजमेंट ने जब धोनी को टीम इंडिया (Team India) का कप्तान नियुक्त किया था उस वक्त टीम इंडिया बहुत ही बुरे दौर के साथ गुजर रही थी। इसी वजह से कोई भी खिलाड़ी टीम इंडिया की कप्तानी करने के लिए तैयार नहीं था और मैनेजमेंट कप्तानी के लिए सीनियर खिलाड़ियों के ऊपर दवाब बनाने की कोशिश कर रही थी। उसी वक्त टीम इंडिया के सबसे सफल बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने मैनेजमेंट कमेटी को एमएस धोनी (MS Dhoni) के नाम का सुझाव दिया और सचिन की स;आह को मानते हुए ही धोनी को कप्तानी सौंपी गई।

सचिन ने हाल ही में खोला है राज

सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया कि, जब मुझे मैनेजमेंट की तरफ से कप्तान बनने का ऑफर दिया गया तो मैंने उस ऑफर को ठुकरा दिया और मैंने धोनी के नाम का सुझाव कमेटी को दिया था। चूंकि धोनी विकेटकीपर था और मैं स्लिप में फील्डिंग करता था जिसकी वजह से मुझे खेल को लेकर उसके विचारों के बारे में जानने को मिल पाया और मैंने यह अनुमान लगाया कि, ये गेम का असली रीडर है।

Advertisment
Advertisment

टी20 वर्ल्डकप में मिली थी कप्तानी

टीम इंडिया के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक एमएस धोनी (MS Dhoni) को मैनेजमेंट के द्वारा साल 2007 के टी 20 वर्कलड़कप में पहली मर्तबा कप्तान नियुक्त किया गया था और इस टूर्नामेंट को जीतकर उन्होंने रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था। टी 20 वर्ल्डकप 2007 के लिए जब स्क्वाड का चयन किया गया था तो उस वक्त टीम में सिर्फ युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया था और इन्हीं युवा खिलाड़ियों ने इतिहास रचकर देश का मान बढ़ाया था।

सबसे सफलतम कप्तान साबित हुए हैं एमएस धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भारतीय इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं और उन्होंने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को टी 20 वर्ल्डकप, क्रिकेट वर्ल्डकप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता बनाया है। एमएस धोनी के ने इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में शानदार कप्तानी करते हुए टीम इंडिया को टेस्ट की नंबर 1 टीम बनाया था। धोनी की कप्तानी की मिसाल आज पूरी दुनिया देती है और इसके साथ ही उनके कप्तानी करियर को लेकर आज तक किसी भी दिग्गज ने कोई सवाल नहीं खड़े किए हैं।

इसे भी पढ़ें – IPL 2024 में अपने 14 के 14 मैच हार सकती ये फिसड्डी टीम, सामने आ गई बड़ी कमजोरी

 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...