MS Dhoni has made up his mind, he is going to make his favorite disciple, not Rituraj Gaikwad, the captain of CSK

MS Dhoni: आईपीएल 2024 को लेकर अभी से क्रिकेट फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नज़र आ रहे हैं. आईपीएल 2024 के लिए फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है. आईपीएल फ्रेंचाइजियां आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों को रिलीज और ट्रेड कर रही हैं. वहीं बात करें आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी कही जानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की तो चेन्नई की कप्तानी की जिम्मेदारी आईपीएल 2024 में एमएस धोनी (MS Dhoni) ही संभालेंगे लेकिन आईपीएल 2025 में CSK का कप्तान कौन होगा ये बहुत बड़ा सवाल है?

ऋतुराज गायकवाड़ नहीं ये खिलाड़ी हो सकता है कप्तान

एमएस धोनी (MS Dhoni) भारतीय क्रिकेट इतिहास के अब तक के सबसे सफल कप्तान माने जाते हैं और इसके अलावा वो आईपीएल के भी सबसे सफल कप्तान माने जाते हैं. हालांकि, धोनी 42 साल के हो चुके हैं और आईपीएल 2024 उनका आखिरी मुकाबला साबित हो सकता है. ऐसे में काफी सारे फैंस को लग रहा है कि धोनी के बाद ऋतुराज गायकवाड़ को चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है. लेकिन सुत्रों की माने तो धोनी के बाद से ऋतुराज गायकवाड़ नहीं बल्कि ऋषभ पंत को आईपीएल में CSK की कप्तानी दी जा सकती है.

इस वजह से पंत को मिल सकती है कप्तानी

ऋषभ पंत एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और एमएस धोनी (MS Dhoni) को काफी ज्यादा पंसद करते हैं. इसके अलावा धोनी भी ऋषभ पंत के सोचने के तरीके और उनके प्रदर्शन को पसंद करते हैं. धोनी के फैंस तो ये तक कहते हैं कि ऋषभ पंत बिल्कुल धोनी की तरह सोचते हैं और इन दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है और इसी वजह से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आईपीएल 2025 में धोनी के बाद ऋषभ पंत को चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है.

चोटिल होने के चलते क्रिकेट के दुनिया से बाहर चल रहे हैं पंत

ऋषभ पंत साल 2022 के दिसंबर में एक कार एक्सीडेंट के दौरान घायल हो गए थे और इसी वजह से वो टीम इंडिया के साथ-साथ आईपीएल से बाहर चल रहे हैं. हालांकि, ऋषभ पंत की फिटनेस में लगातार सुधार हो रहा है और वो कभी भी क्रिकेट के दुनिया में फिर से वापसी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें-रोहित शर्मा के कैप्टेंसी छोड़ते ही तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का नया कप्तान बन जायेगा ये 28 साल का खिलाड़ी

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki