Ranji Trophy

Ranji Trophy : मुंबई और विधर्भ के बीच में रणजी ट्रॉफी 2023-24 (Ranji Trophy 2023-24) सीजन का फाइनल मुक़ाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. मुंबई के मैदान पर हुए रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुक़ाबला पांचवे दिन के दूसरे सेशन में जाकर समाप्त हुआ है.

रणजी ट्रॉफी 2023-24 सीजन के फाइनल मुक़ाबले में मुंबई की टीम ने टीम इंडिया (Team India) के लिए दिग्गज बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी में विधर्ब को 169 रनों से मात देकर अपने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) इतिहास का 42वां ख़िताब जीता और 8 साल बाद एक बार फिर रणजी चैंपियन बनी.

Advertisment
Advertisment

मुंबई ने पहली पारी में शार्दुल ठाकुर की मदद से किया फाइट बैक

10 मार्च से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के फाइनल मुक़ाबले में मुंबई की टीम से सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ और भूपेन लालवानी ने अर्धशतकीय साझेदारी की और मुक़ाबले में मुंबई को शानदार शुरुआत की लेकिन मुंबई की पहली पारी में एक समय ऐसा था जब टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 111 रन ही था. जिसके बाद शार्दुल ठाकुर ने अपने बल्ले का कमाल दिखाते हुए 69 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली और मुंबई के पहली पारी के टीम स्कोर को 224 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

Ranji Trophy

पहली पारी में मुंबई के गेंदबाज़ो के सामने फेल हुए विधर्ब की बल्लेबाज़ी

पहली पारी में मुंबई को मात्र 224 रन के स्कोर पर रोकने के बाद जब विधर्ब की टीम बल्लेबाज़ी करने आए तो मुंबई के गेंदबाज़ धवल कुलकर्णी, शम्स मुलानी और तनुष कोटियन (Tanush Kotian) के आगे विधर्ब की बल्लेबाज़ी पूरी तरह फेल रही है और टीम में कोई भी बल्लेबाज़ 30 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया. जिसके चलते विधर्ब की टीम की पहली पारी मात्र 105 रनों के स्कोर पर समाप्त हो गई और इस तरह पहली पारी में मुंबई ने विधर्ब के ऊपर 119 रनों की बढ़त हासिल कर ली.

Ranji Trophy

Advertisment
Advertisment

 

 

दूसरी पारी में मुंबई के बल्लेबाज़ों ने दिखाया अपना जलवा

मुंबई की दूसरी पारी में युवा बल्लेबाज़ मुशीर खान, कप्तान अजिंक्य रहाणे और स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर ने बल्ले का खूब कमाल दिखाया. मुशीर खान (Musheer Khan) ने दूसरी पारी में 326 गेंदों का सामना करते हुए 136 रनों की पारी खेली. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) इस रणजी सीजन में अपना अर्धशतक लगाया वहीं स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने भी टीम के लिए 95 रनों की पारी खेली. इन खिलाड़ियों के द्वारा की गई शानदार बल्लेबाज़ी की मदद से ही मुंबई की टीम ने दूसरी पारी में 418 रन का स्कोर खड़ा किया था और विधर्ब के सामने 537 रनों का टारगेट रखा था.

Ranji Trophy

169 रनों से अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मुंबई ने जीता रणजी

Ranji Trophy

537 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए विधर्ब की टीम ने भी कमाल की बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया। रणजी मुक़ाबले के चौथे और पांचवे दिन के दूसरे सेशन तक बल्लेबाज़ी करते हुए विधर्ब के बल्लेबाज़ों ने मुंबई के गेंदबाज़ो को खूब थकाया लेकिन अंत में अजिंक्य रहाणे (Ajnkya Rahane) की कप्तानी में मुंबई की टीम ने 8 साल बाद 42वां बार रणजी ट्रॉफी का ख़िताब अपने नाम किया है. अजिंक्य रहाणे ने अपनी कप्तानी में मुंबई को पहली बार रणजी ट्रॉफी का सीजन जितवाया है. जो उनके क्रिकेटिंग करियर के लिए यादगार रहने वाला है.

रणजी ट्रॉफी फाइनल में खूब देखने को मिले चौके- छक्के

Ranji Trophy

रणजी ट्रॉफी 2023-24 (Ranji Trophy 2023-24) सीजन जीतना रोमांचक था उतना ही इस मुक़ाबले में दर्शकों को चौके और छक्कों की बरसात देखने को मिली. रणजी ट्रॉफी 2023-24 के फाइनल (Ranji Trophy Final) मुक़ाबले में दोनों ही टीमों ने कुल मिलाकर 99 चौके और 12 छक्के जड़े. जिसमें से मुंबई की टीम ने 57 चौके और 8 छक्के जड़े वही विधर्ब की टीम ने 42 चौके और 4 छक्के जड़े.

इसे भी पढ़ें – सूर्यकुमार यादव ने भी किया मुंबई इंडियंस से किनारा, अब ये 30 साल का खिलाड़ी ले रहा सूर्या की जगह