Rohit Sharma
Rohit Sharma

Mumbai Indians: IPL 2024 की नीलामी को बीसीसीआई और आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने हाल ही में आयोजित किया था और इस आईपीएल नीलामी में कई बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं। जब से आईपीएल की नीलामी को आयोजित किया गया है तभी से क्रिकेट के सभी एक्सपर्ट्स ने विभिन्न टीमों की प्लेइंग 11 को बनाना और उन्हें एनालाइज करने की कोशिश कर रहे हैं।

अगर बात करें आईपीएल की सबसे सफलतम टीमों में से एक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की तो यह टीम शुरू से ही अंडरडॉग रही है लेकिन मैदान में इस टीम का प्रदर्शन सभी को प्रभावित करता है। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी आईपीएल 2024 में हार्दिक पंड्या (Hardik pandya) करते हुए दिखाई देने वाले हैं और प्लेइंग 11 को तैयार करते वक्त वो अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को ही शामिल करेंगे।

कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के नवीनतम कप्तान हार्दिक पंड्या रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के 5 समर्थक खिलाड़ियों को सबसे पहले ही प्लेइंग 11 से बाहर करेंगे।

इन 5 खिलाड़ियों को Mumbai Indians की प्लेइंग 11 से बाहर रखेंगे हार्दिक पंड्या

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के नवीनतम कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya), अपनी कप्तानी में उन खिलाड़ियों को कभी भी टीम में शामिल नहीं करेंगे जिन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी में खेला है या उनके साथ संबंध बेहतर हैं। कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, हार्दिक पंड्या टीम की प्लेइंग 11 को तैयार करते वक्त डेवाल्ड ब्रेविस, रितिक शौकीन, शम्स मुलानी, शिवालिक कौशिक और अंशुल कंबोज जैसे खिलाड़ियों को टीम से दूर रख सकते हैं। हार्दिक पंड्या इन खिलाड़ियों की जगह अन्य खिलाड़ियों को मौका देने की कोशिश करेंगे।

रोहित शर्मा को मिलेगा प्लेइंग 11 में मौका!

जब से यह खबर आई थी कि, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की मैनेजमेंट ने हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान नियुक्त किया है, तभी से यह सवाल पैदा हो रहा था कि, आखिर क्या रोहित शर्मा हार्दिक की कप्तानी में खेलेंगे?

लेकिन आपकी जानकारी के लिए बताते चलें की मुंबई इंडियंस की मैनेजमेंट ने यह पहल ही कह दिया है कि, रोहित शर्मा आईपीएल 2024 में खेलते हुए दिखाई देंगे।

Mumbai Indians की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), मोहम्मद नबी, जेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह, दिलशान मधुशंका और पीयूष चावला।

*निहाल वढेरा (इम्पैक्ट प्लेयर)

इसे भी पढ़ें – ‘हमने वो गलती की…’, वर्ल्ड कप फ़ाइनल की हार को यादकर भावुक हुए रोहित शर्मा, फैंस को इस बात के लिए दिया धन्यवाद

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...