new-zealand-team-got-a-big-shock-just-before-the-world-cup-veteran-fast-bowler-got-injured

वर्ल्ड कप ( World Cup) : न्यूज़ीलैंड टीम इस समय इंग्लैंड में वनडे सीरीज खेल रही है. सीरीज के चौथे मुक़ाबलों में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. यह वनडे मुक़ाबला इंग्लैंड के लंदन में मौजूद लॉर्ड्स में खेला गया था. यह मुक़ाबला न्यूज़ीलैंड के लिए कुछ खास नहीं रहा और इस मुक़ाबले में उन्हें 100 रनों से हार झेलनी पड़ी.

न्यूज़ीलैंड टीम को इस मुक़ाबले में न सिर्फ हार झेलनी पड़ी बल्कि उनके टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज़ भी इस मुक़ाबले में बुरी तरह चोटिल हो गए. जिसके चलते अब उनका वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेलना भी मुश्किल नज़र आ रहा है.

Advertisment
Advertisment

टिम साउदी हुए चोटिल

tim southee

न्यूज़ीलैंड टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज़ टिम साउदी ( Tim Southee) कल हुए इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच हुए चौथे वनडे मुक़ाबले में बुरी तरह चोटिल हो गए है. टिम साउदी इंग्लैंड के बल्लेबाज़ी के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जो रूट का कैच पकड़ रहे थे. इसी दौरान साउदी के हाथो के अंगूठे में चोट लग गई. जिसके चलते उन्हें वापिस पवैलियन जाना पड़ा और उन्होंने उसके बाद इंग्लैंड टीम की पूरी पारी के दौरान एक भी ओवर नहीं फेंका.

मैच के बाद जब टिम साउदी पर अपडेट जारी किया गया तो कहा गया कि टिम साउदी को अब अपने अंगूठे का ट्रीटमेंट कराना होगा जिसके चलते उनके लिए इस सीरीज का आखिरी वनडे मुक़ाबला खेलना मुश्किल है और अगले महीने से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में टिम साउदी का खेलना भी मुश्किल ही नज़र आ रहा है.

शानदार रहा है टिम साउदी का इंटरनेशनल करियर

टिम साउदी ने न्यूज़ीलैंड के लिए अपना पहला मुक़ाबला साल 2008 में खेला था. अब तक टिम साउदी ने अब तक न्यूज़ीलैंड के लिए 94 टेस्ट मैच, 157 वनडे मुक़ाबले, 114 टी20 मुक़ाबले खले है. इस दौरान उन्होंने टेस्ट मैच में 370 विकेट, वनडे में 214 विकेट और टी20 क्रिकेट में 144 विकेट हासिल किए है.

Advertisment
Advertisment

टिम साउदी इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में न्यूज़ीलैंड की तरफ से अपना चौथा वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले है. टिम साउदी ने काफी बार न्यूज़ीलैंड टीम के लिए कप्तानी भी की है.

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए न्यूज़ीलैंड टीम

केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे ( विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढी और विल यंग.

ये भी पढें: एशिया कप फाइनल में सिर्फ पानी पिलाते रह जाएंगे ये 6 खिलाड़ी, कप्तान रोहित नहीं करेंगे प्लेइंग इलेवन में शामिल