New Zealand team's squad for the 3 T20 match series against Australia

NZ vs AUS: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20I मैचों की सीरीज खेली गई। जबकि अब ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड के दौरे पर जाना है। जहां न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (NZ vs AUS) के बीच 3 टी20 और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज सीरीज की शुरुआत 21 फरवरी से होनी है।

जिसके चलते न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को जगह नहीं मिली है। जबकि शानदार फॉर्म में चल रहे डेरिल मिचेल को भी जगह नहीं मिली है।

Advertisment
Advertisment

केन विलियमसन को नहीं मिली जगह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, कप्तान ही हुआ टीम से बाहर 1

बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। लेकिन 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन को जगह नहीं मिली है। केन विलियमसन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है।

क्योंकि, विलियमसन की पत्नी प्रेग्नेंट हैं और इसके चलते वह इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। केन विलियमसन अभी हाल ही में हुए पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। केन विलियमसन अबतक 89 टी20I मैच खेल चुकें हैं। जिसमें उन्होंने 123 की स्ट्राइक रेट से 2547 रन बनाए हैं।

डेरिल मिचेल भी चोट के चलते बाहर

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए 5 मैचों की टी20 सीरीज में डेरिल मिचेल शानदार बल्लेबाजी करते नजर आए थे। लेकिन अब चोट के चलते डेरिल मिचेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।

Advertisment
Advertisment

जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज से भी मिचेल बाहर हो सकते हैं। जिसके चलते न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। मिचेल अबतक 63 टी20I मैचों में 138 की स्ट्राइक रेट से 1260 रन बनाए हैं। जबकि मिचेल के नाम टी20 में 7 अर्धशतक हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वाड

मिशेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट(दूसरे और तीसरे मैच के लिए), मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउथी (केवल पहला टी20I)।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम

मिशेल मार्श (कप्तान), पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा

Also Read: 5 खिलाड़ी जो भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में बन सकते ‘प्लेयर ऑफ़ द सीरीज’, नंबर-4 पर मौजूद इस इंग्लिश बल्लेबाज का दावा सबसे मजबूत