T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के शुरू होने में अब 40 दिनों से भी कम का समय बाकि है. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भाग लेने वाली सभी 20 टीमें वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारी को अंतिम रूप देते हुए नजर आ रही है. इसी कड़ी में आईसीसी इवेंट की सबसे कंसिस्टेंट तीनों में से एक न्यूजलैंड ने भी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के लिए अपनी तैयारी को शुरू कर दिया है.

न्यूजीलैंड की टीम मौजूदा समय में पाकिस्तान दौरे पर पांच टी20 मुक़ाबलों की सीरीज खेल रही है जिसमें अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं और टी20 सीरीज मौजूदा समय में 1-1 की बराबरी पर खड़ी है. ऐसे में आज न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड भी जल्द ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए अपने टीम स्क्वाड का ऐलान कर सकती है. ऐसे में आज हम न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा चुने जाने वाले 15 संभावित खिलाड़ियों के नाम घोषित करेंगे. जिनमें हम 2 भारतीय खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में न्यूजीलैंड के लिए आईसीसी इवेंट में भाग लेने का मौका देते हुए नज़र आ सकते है.

Advertisment
Advertisment

केन विलियमसन ही होंगे टीम के कप्तान

T20 World Cup 2024

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम की कप्तानी केन विलियमसन को ही देते हुए नजर आ सकते हैं. केन विलियमसन ने इससे पहले साल 2016, 2021 और 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड की टीम की कप्तानी की है. केन विलियमसन (Kane Williamson) की कप्तानी में टीम ने अब तक टी20 फॉर्मेट में हुए वर्ल्ड कप में जीत हासिल नहीं की है. ऐसे में कप्तान चाहेंगे कि वो इस साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में अपनी टीम को टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाए.

ईश सोढ़ी और रचिन रवींद्र को मिल सकता है वर्ल्ड कप टीम में मौका

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए चुने जाने वाले 15 सदस्य टीम स्क्वाड में दो भारतीय मूल के खिलाड़ियों को भी जगह देते हुए नजर सकती है. जिसमें ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) और रचिन रवींद्र का नाम शामिल किया जा सकता है. रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) न्यूजीलैंड के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2014 में सलामी बल्लेबाज का रोल निभा सकते हैं वहीं ईश सोढ़ी न्यूजीलैंड और अमेरिका के कंडीशन में अपने लेग स्पिन गेंदबाजी से न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए न्यूजीलैंड की संभावित 15 सदस्यीय टीम स्क्वाड

केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, विल यंग, ​​टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, जैकब डफी, रचिन रवींद्र, टिम साउथी और मैट हेनरी

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : इन तारीखों को श्रीलंका के साथ वनडे सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, ये 15 खिलाड़ी भरेंगे उड़ान, रियान पराग-मयंक यादव का डेब्यू