इन तारीखों को श्रीलंका के साथ वनडे सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, ये 15 खिलाड़ी भरेंगे उड़ान, रियान पराग-मयंक यादव का डेब्यू 1

टीम इंडिया (Team India): 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरुआत होनी है और फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद टीम इंडिया को जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसकी शुरुआत 6 जुलाई से होगी और 14 जुलाई को सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा सकता है।

जबकि जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के बाद टीम इंडिया को श्रीलंका के दौरे पर जाना है। जहां दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

इस दिन से हो सकती है वनडे सीरीज

इन तारीखों को श्रीलंका के साथ वनडे सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, ये 15 खिलाड़ी भरेंगे उड़ान, रियान पराग-मयंक यादव का डेब्यू 2

जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर जाएगी। जहां 3 टी20 मैचों की सीरीज पहले खेली जानी है। जबकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वनडे सीरीज की शुरुआत 26 जुलाई से हो सकती है। वनडे सीरीज का पहला मैच 26 जुलाई दूसरा मैच 29 जुलाई और तीसरा मुकाबला 1 अगस्त को खेला जा सकता है।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, दोनों टीमों के बीच अबतक 168 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें टीम इंडिया ने 99 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि इस दौरान श्रीलंका 57 मैच ही जीत पाई है।

रियान और मयंक यादव को मिल सकता है डेब्यू का मौका

आईपीएल 2024 में ऑलराउंडर खिलाड़ी रियान पराग और तेज गेंदबाज मयंक यादव ने अबतक शानदार प्रदर्शन किया है। जिसके चलते इन दोनों खिलाड़ियों को जिम्बाब्बे के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिल सकता है। जबकि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी इन दोनों प्लयेरों को वनडे फॉर्मट में भी डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

रियान पराग ने आईपीएल में अबतक आईपीएल 2024 में 7 मैचों में 318 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 161 का रहा है। वहीं, मयंक यादव आईपीएल 2024 में 3 मैचों में 6 विकेट झटक चुकें हैं।

केएल राहुल हो सकते हैं कप्तान

श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को सौंपी जा सकती है। क्योंकि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में जब रोहित शर्मा को आराम दिया गया था। तब केएल राहुल को ही टीम का कप्तान चुना गया था। जबकि वर्ल्ड कप 2023 से पहले खेले गए वनडे सीरीज में भी केएल राहुल ही टीम के कप्तान थे। जिसके चलते इस सीरीज में भी उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।

Also Read: इस दिग्गज खिलाड़ी ने भारत देश के साथ की गद्दारी, टी20 वर्ल्ड कप के लिए इस विदेशी टीम के बने हेड कोच